Site icon hindi.revoi.in

मुंडका अग्निकांड में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, 27-28 लोग अब भी लापता

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 14 मई। दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास पिलर नंबर 545 के सामने स्थित इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है। आग पर काबू पा लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। हालांकि, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका अभी भी जताई जा रही है।

डीसीपी (आउटर जिला) समीर शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ इमारत के अंदर जांच कर रही है कि कहीं और शव तो नहीं हैं। अब तक 27 शव बरामद कर लिए गए हैं, उनमें से 25 की पहचान नहीं हो पाई है। दो की पहचान की गई है। फॉरेंसिक टीम डीएनए सैंपल की जांच करेगी। वहीं करीब 27-28 मिसिंग कंप्लेंट भी मिल चुकी हैं।

दिल्ली पुलिस द्वारा इस संबंध में आईपीसी की धाराओं 304 (गैर इरादतन हत्या के लिए हत्या की राशि नहीं), 308 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास), 120 (कैद के साथ दंडनीय अपराध करने के लिए डिजाइन छुपाना), 34 (आगे बढ़ने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही पुलिस मृतकों के शवों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। वहीं, लापता लोगों के बारे में उनके परिजनों से जानकारी ली जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग इमारत की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई थी, जहां सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कंपनी का ऑफिस था। आग बुझाने के काम में 30 से अधिक दमकल वाहनों को लगाया गया था।

Exit mobile version