Site icon hindi.revoi.in

साइरस मिस्त्री कार हादसा : लापरवाही से गाड़ी चलाने पर डॉ. अनाहिता पंडोले के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 5 नवम्बर। दो माह पूर्व महाराष्ट्र के पालघर जिले में उद्योगपति साइरस मिस्त्री कार दुर्घटना के संबंध में प्रख्यात प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनाहिता पंडोले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप है। पालघर पुलिस ने कार के डेटा चिप के विश्लेषण के आधार पर मर्सिडीज बेंज की अंतिम रिपोर्ट और पंडोले के पति डेरियस का बयान दर्ज करने के बाद एफआईआर लिखी।

डॉ. पंडोले पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत लापरवाही और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण मौत का आरोप लगाया गया है। गत चार सितम्बर को पंडोले, डेरियस और मिस्त्री गुजरात से मुंबई की यात्रा कर रहे थे, जब स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा संचालित मर्सिडीज बेंज एक कंक्रीट बैरियर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

पालघर एसपी बालासाहेब पाटिल ने कहा कि कासा पुलिस ने दुर्घटना के दौरान गाड़ी चला रही अनाहिता पंडोले के खिलाफ टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के मामले में धारा 304 (ए), 279, 336, 338 के तहत मामला दर्ज किया है। पति डेरियस पंडोले का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हादसे में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन मिस्त्री और उनके दोस्त और डेरियस के भाई जहांगीर पंडोले की मौत हो गई। डॉ. पंडोले का मुंबई के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में इलाज जारी है जबकि डेरियस को इस सप्ताह की शुरुआत में छुट्टी दे दी गई थी। डेरियस ने मंगलवार को अपने दक्षिण मुंबई स्थित आवास पर पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।

एक अधिकारी के अनुसार डेरियस ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी महाराष्ट्र के पालघर में सूर्य नदी पुल के पास संकरी सड़क की तीसरी लेन से वाहन को दूसरी लेन में नहीं ला सकी, जिस कारण यह हादसा हुआ और हादसे में साइस मिस्त्री की मौत हो गई। मर्सिडीज बेंज द्वारा भेजी गई एक प्रारंभिक विश्लेषण रिपोर्ट ने पुष्टि की थी कि एक्सीडेंट से 5 सेकेंड पहले तक एसयूवी लगभग 100 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही थी।

Exit mobile version