Site icon hindi.revoi.in

पैगंबर मोहम्मद विवाद : नूपुर शर्मा और टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर नविका कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Social Share

मुंबई, 14 जून। टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और अंग्रेजी समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ’ की प्राइमटाइम एंकर नविका कुमार के खिलाफ पैगंबर मोहम्मद विवाद में महाराष्ट्र पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्ज की गई एफआईआर उस मामले से संबंधित है, जिसमें एंकर नविका कुमार के शो में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगबंर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

इस विवादित मामले में अमीरोद्दीन जफ्फियोद्दीन फारूकी नाम के शख्स ने महाराष्ट्र के परभणी के नानलपेट पुलिस स्टेशन में नूपुर शर्मा और एंकर नविका कुमार के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज कराया है। अमीरोद्दीन की शिकायत पर पुलिस ने नूपुर शर्मा और नविका कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए के तहत केस दर्ज किया है।

टाइम्स नाउ पहले ही इस मामले से झाड़ चुका है पत्ता

हालांकि इस पूरे विवाद से पत्ता झाड़ते हुए टाइम्स नाउ चैनल पहले ही नूपुर शर्मा की टिप्पणियों से खुद को दूर कर चुका है। इस मामले में चैनल ने 27 मई को बयान जारी करते हुए कहा था, ‘बीजेपी प्रवक्ता द्वारा न्यूजऑवर पर कल रात व्यक्त किए गए विचार उनके निजी विचार हैं। टाइम्स नाउ किसी भी पैनलिस्ट के विचारों का समर्थन नहीं करता है। हम अपनी डिबेट में भाग लेने वालों से संयम बनाए रखने और साथी पैनलिस्टों के खिलाफ असंसदीय भाषा के प्रयोग न करने की अपील करते हैं।’

गौरतलब है कि नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई कथित विवादास्पद टिप्पणी के बाद भारत सरकार को विश्व के कई इस्लामिक देशों के विरोध का सामना करना पड़ा था। वहीं टाइम्स नाउ चैनल को भी इस तरह की विवादास्पद डिबेट कराने के लिए लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ा था।

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी इस मामले में जारी किया था बयान

चूंकि यह विवाद सीधे न्यूज चैनल से जुड़ा था, इसलिए एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी इस मामले में दखल देते हुए आठ जून को एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि वह ‘कुछ नेशलन न्यूज चैनलों के द्वारा अपनाए जा रहे गैर-जिम्मेदाराना आचरण से बेहद दुखी और परेशान है, जो जानबूझकर ऐसी परिस्थितियां पैदा कर रहे हैं, जिससे समाज में समुदायों के बीच अविश्वास और नफरत फैले।’

Exit mobile version