Site icon Revoi.in

खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज, भारत-पाकिस्तान मैच को बाधित करने की दी थी धमकी

Social Share

नई दिल्ली, 29 सितम्बर। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवन्त पन्नू के ख़िलाफ अहमदाबाद साइबर सेल में एफआईआर दर्ज की है। पन्नू ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच अगले माह खेले जाने वाले विश्व कप मैच में गड़बड़ी फैलाने की धमकी दी थी।

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्री-रिकॉर्डे मैसेज भेजकर धमकी दी थी। इस धमकी भरे वीडियो में पन्नू ने कहा था कि पीएम मोदी आप शहीद निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं और सिख फॉर जस्टिस इस हत्या का बदला लेगा।

पन्नू ने कहा था कि 6 अक्तूबर को अहमदाबाद में होने वर्ल्ड कप का मैच हमारा टारगेट होगा। पन्नू ने इससे पहले भी 15 अगस्त और जी 20 को धमकियां जारी की थी, तब दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों को अरेस्ट किया था। पन्नू ने धमकी भरे मैसेज में भारत-पाकिस्तान मैच को निशाना बनाने की बात कही है।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

अहमदाबाद के साइबर क्राइम डीसीपी अजीत रंजन ने कहा, ”विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर पहले से रिकॉर्ड किए गए धमकी भरे संदेश प्रकाशित किए गए और माहौल खराब करने की कोशिश की गई। इस मामले में पन्नू के खिलाफ 121(ए), 153(ए)(बी), 505 आईपीसी, यूएपीए और आईटी एक्ट 66 एफ के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।”