कन्नौज, 3 जून। उत्तर प्रदेश के कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक और पार्टी के छह से ज्यादा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला सदर कोतवाली इलाके का है, जहां मंडी चौकी प्रभारी ने सांसद सुब्रत पाठक पर मारपीट का आरोप लगाया था। कन्नौज कोतवाली में धारा 147,148, 332, 353, 504, 506, 427, 225, अपराध कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
अखिलेश यादव ने की गिरफ्तारी की मांग
इस बीच सुब्रत पाठक पर एफआईआर दर्ज होने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज की ताजा खबर। पुलिस वालों ने की कन्नौज के भाजपा सासंद सुब्रत पाठक के ऊपर एफआईआर। जनता पूछ रही है कब होंगे गिरफ्तार? इन भाजपाइयों से बचने के लिए पुलिस क्या बुलडोजर के पीछे छुपकर अपनी जान बचाए।’
आज की ताज़ा ख़बर:
पुलिसवालों ने की कन्नौज के भाजपा सासंद सुब्रत पाठक के ऊपर एफ़आईआर… जनता पूछ रही है कब होंगे गिरफ़्तार?
इन भाजपाइयों से बचने के लिए पुलिस क्या बुलडोज़र के पीछे छुपकर अपनी जान बचाए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 3, 2023
सुब्रत पाठक का अखिलेश यादव पर पलटवार
अखिलेश यादव के ट्वीट को लेकर सुब्रत पाठक ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने समय को याद करें कि किस तरह वह गुंडागर्दी कराते थे। साथ ही गुंडों का समर्थन करते थे। मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद से बड़ा कोई उदाहरण हो ही नहीं सकता, इसलिए अखिलेश यादव इस पर न बोले तो ही अच्छा है।
सुब्रत पाठक और भाजपा कार्यकर्ताओं पर ये है आरोप
गौरतलब है कि सुब्रत पाठक पर मंडी समिति चौकी में घुसकर पुलिसकर्मियों से मारपीट का आरोप है। मंडी समिति चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह ने तहरीर में लिखा है, ‘बीती रात मैं अपनी टीम के साथ गश्त पर था। तभी उन्नाव की औरास पुलिस अपहरण के मामले में दबिश देने आई। टाइगर जिम से पांच युवकों को पकड़कर अपहृत युवक को बरामद कर उन्नाव लेकर जा रही थी।’
हाकिम सिंह के अनुसार वायरलेस से सूचना मिली कि उन्नाव की टीम की मदद करें। मैसेज मिलते ही मैं उप निरीक्षक सुभाष के साथ मौके पर पहुंचा, जहां औरास पुलिस ने पांच आरोपितों को पकड़ रखा था। इसी दौरान मौके पर चौकी इंचार्ज सरायमीरा तरुण सिंह कांस्टेबल लवि के साथ भी आ गए। उन्नाव पुलिस की टीम के साथ सभी आरोपितों को चौकी मंडी समिति लाया गया। इसके बाद ही आरोपितों को छुड़ाने चौकी पहुंचे सुब्रत पाठक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट की।