Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश : पेशाब कांड के पीड़ित दशमत को पांच लाख की आर्थिक सहायता, घर बनाने के लिए भी मिलेंगे रुपये

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

सीधी, 7 जुलाई। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पिछले दिनों एक अमानवीय घटना का वीडियो वायरल होने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर ने पीड़ित युवक को पांच लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है।

सीधी कलेक्टर के अधिकृत ट्विटर हैंडल की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के निर्देशानुसार दशमत रावत को पांच लाख रुपये की सहायता राशि तथा आवास निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

इसके पहले कल रावत का मुख्यमंत्री चौहान ने न केवल सम्मान किया, बल्कि उनके चरण धोकर उनसे उनके साथ हुए अमानवीय व्यवहार के लिए क्षमायाचना भी की। रावत भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। इस दौरान शिवराज चौहान ने सबसे पहले उन्हें सम्मान से बैठाया, उनके पैर धोए, उन्हें टीका लगाया और माला पहनाई। इसके बाद शिवराज चौहान ने शॉल और श्रीफल से उनका सम्मान किया और उन्हें फल भेंट किए।

कांग्रेस ने किया पांच सदस्यीय टीम का गठन

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने के मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम को आठ जुलाई तक अनिवार्य रूप से अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। टीम में पूर्व सांसद मानिक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल चंद गुप्त, पूर्व विधायक सरस्वती सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और वरिष्ठ नेता बसंती कोल को शामिल किया गया है।

Exit mobile version