Site icon hindi.revoi.in

वित्त मंत्रालय का कर्मचारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, दूसरे देशों को भेज रहा था गुप्त जानकारी

Social Share

नई दिल्ली, 18 जनवरी। दिल्ली पुलिस ने वित्त मंत्रालय के एक कर्मचारी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह कर्मचारी पैसों के बदले दूसरे देशों को वित्त मंत्रालय से जुड़ी जरूरी जानकारी दे रहा था।

वित्त मंत्रालय में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा था सुमित

सुमित नाम का कर्मचारी वित्त मंत्रालय में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा था। लेकिन काम के दौरान उसने खुद को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल किया और पैसों के बदले सीक्रेट जानकारियां दूसरे मुल्कों को दीं, जो भारत के लिहाज से संवेदनशील रहीं।

मोबाइल जब्त, Official Secret Act के तहत मामला दर्ज

सुमित के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार इसी फोन से वह जासूसी को अंजाम दे रहा था। इस केस में Official Secret Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह शख्स कितने समय से वित्त मंत्रालय के साथ काम कर रहा था, किस प्रकार की जानकारी इसने दूसरे मुल्कों को दी, इसकी तरफ से कौन-कौन से देश तक खुफिया जानकारी दी गई, अब इस बाबत कुछ भी सामने नहीं आया है। मामला चूंकि वित्त मंत्रालय से जुड़ा हुआ है, ऐसे में पुलिस भी विस्तृत जांच के बाद ही बयान जारी करना चाहती है।

Exit mobile version