Site icon hindi.revoi.in

यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र : सपा के हंगामे के बीच वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया अनुपूरक बजट

Social Share

लखनऊ, 29 नवम्बर। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सभी समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक काली पोशाकें धारण कर सदन में पहुंचे और उन्होंने यथासंभव हंगामा भी किया। फिलहाल सपा के इसी हंगामे के बीच राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले विकास योजनाओं को रफ्तार देने के लिए सदन की कार्यवाही के दौरान अनुपूरक बजट रखा।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 23-24 मे प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार 28 हजार 760 करोड़ 67 लाख रुपये है। राजस्व लेखे का व्यय – 19 लाख 46 हजार 39 करोड़ रुपये, पूंजी लेखे का व्यय – 9,714 करोड़ रुपये का है। प्रस्तावित अनुपूरक मांग में नई मांग की कुल धनराशि – 7,421.21 करोड़ रुपये के प्रस्ताव सम्मिलित हैं। चालू योजनाओं में इसके लिए 21 हजार 339.46 करोड़ रुपये के प्रस्ताव हैं।

अनुपूरक बजट में ये प्रावधान हो सकते हैं

सदन में ये विधेयक भी पेश होंगे

इस बीच सपाइयों ने सदन में हंगामा किया तो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जुबानी हमला बोला। इस दौरान सदन में गेहूं खरीद और गन्ना भुगतान का मुद्दा भी गूंजा। सपा के मुख्य सचेतक डॉ. मनोज पांडेय ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप और सरकार की लापरवाही का मुद्दा उठाया। कानून व्यवस्था और महंगाई के मुद्दे को लेकर भी सपा ने हंगामा किया।

अखिलेश बोले हम शोर नहीं मचा रहे, बस सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे

सपाइयों के हंगामे पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सपा के सदस्य शोर मचा रहे हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम सदन में शोर नहीं मचा रहे हैं, जब सरकार बहरी हो जाए तो हम उसे जगाने का काम कर रहे हैं।’ सदन में रालोद विधायक अजय कुमार ने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान के मुद्दे को उठाया। उन्होंने सरकार से बकाया भुगतान करने की मांग की।

Exit mobile version