लखनऊ, 29 नवम्बर। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सभी समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक काली पोशाकें धारण कर सदन में पहुंचे और उन्होंने यथासंभव हंगामा भी किया। फिलहाल सपा के इसी हंगामे के बीच राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले विकास योजनाओं को रफ्तार देने के लिए सदन की कार्यवाही के दौरान अनुपूरक बजट रखा।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 23-24 मे प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार 28 हजार 760 करोड़ 67 लाख रुपये है। राजस्व लेखे का व्यय – 19 लाख 46 हजार 39 करोड़ रुपये, पूंजी लेखे का व्यय – 9,714 करोड़ रुपये का है। प्रस्तावित अनुपूरक मांग में नई मांग की कुल धनराशि – 7,421.21 करोड़ रुपये के प्रस्ताव सम्मिलित हैं। चालू योजनाओं में इसके लिए 21 हजार 339.46 करोड़ रुपये के प्रस्ताव हैं।
अनुपूरक बजट में ये प्रावधान हो सकते हैं
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए 60 किलोमीटर का नए लिंक एक्सप्रेस-वे।
- चार लेन का 14 किमी. लंबे चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे।
- फर्रुखाबाद को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए बजट की आवश्यकता।
- पांच एक्सप्रेस वे के किनारे 30 औद्योगिक गलियारों की स्थापना के लिए बजट की जरूरत।
- किसानों के गन्ना बकाया भुगतान के लिए विशेष पैकेज लाने की तैयारी।
- साइबर हेल्पलाइन, थानों में महिला डेस्क के लिए बजट की व्यवस्था आदि।
- त्वरित आर्थिक विकास के लिए अलग विशेष पैकेज का एलान।
- प्रदेश की सड़कों के मरम्मत के लिए 5000 करोड़ रुपये की व्यवस्था।
- युवाओं को 15 लाख टैबलेट खरीद के लिए बजट की व्यवस्था।
- चिकित्सा क्षेत्र में नए मेडिकल कालेज, डॉक्टर, वेतन व अन्य मदों के लिए बजट की व्यवस्था।
- पावर कॉरपोरेशन के लिए, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली के लिए पर्याप्त बजट देने की तैयारी।
सदन में ये विधेयक भी पेश होंगे
- उत्तर प्रदेश नागर स्थानीय स्वायत्त शासन विधि (संशोधन) विधेयक, 2023
- उत्तर प्रदेश नगर पालिका (संशोधन) विधेयक, 2023
- उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2023
- उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2023
- उत्तर प्रदेश दण्ड विधि (अपराधों का शमन और विचारणों का उपशमन) (संशोधन) विधेयक, 2023
- उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (तृतीय संशोधन) विधेयक, 2023
- उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023
- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, प्रयागराज (संशोधन) विधेयक, 2023
इस बीच सपाइयों ने सदन में हंगामा किया तो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जुबानी हमला बोला। इस दौरान सदन में गेहूं खरीद और गन्ना भुगतान का मुद्दा भी गूंजा। सपा के मुख्य सचेतक डॉ. मनोज पांडेय ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप और सरकार की लापरवाही का मुद्दा उठाया। कानून व्यवस्था और महंगाई के मुद्दे को लेकर भी सपा ने हंगामा किया।
अखिलेश बोले – ‘हम शोर नहीं मचा रहे, बस सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे‘
सपाइयों के हंगामे पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सपा के सदस्य शोर मचा रहे हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम सदन में शोर नहीं मचा रहे हैं, जब सरकार बहरी हो जाए तो हम उसे जगाने का काम कर रहे हैं।’ सदन में रालोद विधायक अजय कुमार ने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान के मुद्दे को उठाया। उन्होंने सरकार से बकाया भुगतान करने की मांग की।