Site icon hindi.revoi.in

वित्त मंत्री सीतारमण मैक्सिको की यात्रा समाप्त करने के बाद अमेरिका पहुंचीं

Social Share

अमेरिका ,21अक्टूबर।   केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण मैक्सिको की यात्रा समाप्त करने के बाद अमेरिका पहुंचीं। सीतारमण का नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार देर शाम भारतीय राजदूत और महावाणिज्य दूत ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

वित्त मंत्रालय ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर आज जारी बयान में कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मेक्सिको सिटी से अमेरिका पहुंचने पर संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत बिनया श्रीकांत प्रधान ने स्वागत किया। इससे पहले निर्मला सीतारमण 17 से 20 अक्टूबर तक मैक्सिको में थीं, जहां उन्होंने ग्वाडलजारा और मैक्सिको सिटी दोनों में विभिन्न क्षेत्रों के राजनीतिक और व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत की।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 26 अक्टूबर तक अमेरिका की आधिकारिक दौरे पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वह जी-20 वित्त मंत्रियों, केंद्रीय बैंक के गवर्नरों, पर्यावरण मंत्रियों और विदेश मंत्रियों की संयुक्त बैठकों में भाग लेंगी।

Exit mobile version