Site icon hindi.revoi.in

RuPay भुगतान प्रणाली को स्वीकार करेंगे सिंगापुर और यूएई : निर्मला सीतारमण

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी है कि सिंगापुर और यूएई ने अपने देशों में स्वीकार्य रुपे (RuPay) भुगतान प्रणाली को स्वीकार करने में रुचि दिखाई है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत RuPay को स्वीकार्य बनाने के लिए विभिन्न देशों के साथ विचार-विमर्श कर रहा है।

अन्य देशों से भी चल रहा विचार-विमर्श

सीतारमण ने ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट के थिंक-टैंक में जाने-माने अर्थशास्त्री ईश्वर प्रसाद के साथ एक बातचीत के दौरान कहा, ‘हम अलग-अलग देशों से बात कर रहे हैं। सिंगापुर और यूएई सभी अब अपने देशों में रुपे को स्वीकार्य बनाने के लिए आगे आए हैं।’

वित्त मंत्री ने कहा, ‘इतना ही नहीं यूपीआई (UPI), भीम (BHIM) एप और एनसीपीआई (NCPI) सभी अब इस तरह से काम कर रहे हैं कि संबंधित देश में उनके सिस्टम, हालांकि, मजबूत या अन्यथा हमारे सिस्टम से बात कर सकते हैं और इंटर-ऑपरेबिलिटी उन देशों में खुद के लिए ताकत देगी।’

विकसित देशों पर निशाना साधा

इस बीच यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के बीच सीतारमण ने विकसित देशों से उनके द्वारा लिए गए नीतिगत फैसलों के कारण वैश्विक स्पिलओवर की जिम्मेदारी लेने को कहा। उन्होंने अपनी लिखित टिप्पणी में उन देशों पर प्रतिबंध लगाने के लिए विकसित देशों पर निशाना साधा, जो केवल अपने लोगों के प्रति अपने नैतिक और लोकतांत्रिक दायित्वों को पूरा कर रहे हैं।

निर्मला ने कहा, ‘स्पष्ट रूप से बताने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है। निकट भविष्य में उन्नत राष्ट्रों को अपने राजनीतिक और आर्थिक नीतिगत निर्णयों के वैश्विक फैलाव के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए और उन राष्ट्रों पर प्रतिबंध लगाने की बजाय सुरक्षा जाल लगाना चाहिए, जो केवल अपने लोगों के लिए अपने नैतिक और लोकतांत्रिक दायित्वों को पूरा कर रहे हैं।’

वित्त मंत्री की ये टिप्पणियां तब आई हैं, जब भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है। जुलाई, 2022 की अपनी रिपोर्ट में आईएमएफ ने 2022 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत आंकी थी। भारत की जीडीपी वृद्धि पर आईएमएफ का नवीनतम अनुमान वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुमानित 7 प्रतिशत की वृद्धि से कम है।

Exit mobile version