Site icon hindi.revoi.in

भारत आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के रास्‍ते पर बढ़ रहा : निर्मला सीतारमण

Social Share

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। वित्त और कम्पनी मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के रास्‍ते पर बढ़ रहा है और यही वजह है कि इस पर महामारी के नकारात्मक प्रभावों का असर कम हुआ है। वह बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) की सातवीं वार्षिक बैठक को संबोधित कर रही थीं।

एआईआईबी की वार्षिक बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित किया

सम्‍मेलन में ‘संकट से घिरे विश्‍व में अवसंरचना का वित्तपोषण’ विषय पर अपने विचार हुए निर्मला ने कहा कि बाहरी खतरों के बावजूद, भारत की सुव्‍यवस्थित नीति, प्रमुख व्‍यवस्‍थागत सुधारों और परिसंपत्तियों तथा देनदारियों की मजबूत बैलेंस शीट ने भी आर्थिक विकास की गति को सशक्‍त बनाए रखा है।

वित्त मंत्री सीतारमण ने सदस्‍य देशों की मदद करने और उन्‍हें जरूरी वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए एआईआईबी की सराहना की। उन्होंने डिजिटलाइजेशन मिशन के माध्यम से प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए सामाजिक सुरक्षा को सुविधाजनक बनाने और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की दिशा में भी भारत की उल्लेखनीय प्रगति को रेखांकित किया।

सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘पर्यावरण के लिए जीवन शैली’ और ऐसे ही कई और कार्यक्रमों के माध्यम से भारत के जलवायु परिवर्तन से निबटने के प्रयासों का सक्रिय रूप से नेतृत्व कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारत एआईआईबी के संस्थापक सदस्यों में से है और इसका दूसरा बड़ा शेयरधारक भी है।

Exit mobile version