Site icon hindi.revoi.in

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की कई देशों के वित्त मंत्रियों से मुलाकात

Social Share

वाशिंगटन, 14 अक्टूबर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में भाग लेने के अगल आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जर्मनी सहित कई देशों के वित्त मंत्रियों के साथ अलग अलग द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की है और अगले वर्ष भारत की अध्यक्षता में हो रही जी 20 बैठक को सफल बनाने मदद की अपील की।

सीतारमण ने आज जर्मनी के वित्त मंत्री क्रिस्टिन लिंडर के साथ चर्चा की। उन्होंने कई क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर भी विचार विमर्श किया। उन्होंने जर्मनी से भारत को जी 20 की अध्यक्षता में सहयोग करने की भी अपील की।

सीतारमण ने न्यूीजलैंड के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ग्रांट रोर्बटशन से भी भेंट की और फिनटेक तथा इंडिया स्टेक सिस्टम इंटरपोर्टेराबिलिटी में सहयोग करने की अपील की।

उन्होंने आस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री जिम चार्ल्मस से भी भेंट की और भारत की अध्यक्षता में अगले वर्ष हो रही जी 20 बैठक में उठाये जाने वाले संभावित मुद्दों पर चर्चा की।

Exit mobile version