Site icon hindi.revoi.in

एनएआरसीएल की प्रतिभूति रसीदों को समर्थन देने के लिए 30,600 करोड़ की गारंटी को मंजूरी : वित्त मंत्री

Social Share

नई दिल्ली, 16 सितम्बर। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामण ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को राष्‍ट्रीय परिसम्‍पत्ति पुनर्संरचना कम्‍पनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) यानी बैड बैंक द्वारा जारी की जाने वाली प्रतिभूति रसीदों के लिए 30,600 करोड़ रुपये तक की सरकारी गारंटी की अनुमति प्रदान की है।

निर्मला सीतारमण ने मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में जानकारी देने के लिए गुरुवार की शाम आहूत मीडिया कॉन्फ्रेंस में बताया कि 2021 के बजट में परिसम्‍‍पत्ति पुनर्संचना कम्‍पनी की स्‍थापना के सरकारी इरादे की घोषणा की गई थी। इसके साथ मौजूदा फंसे ऋणों के समेकन और उसके बाद खरीददारों के लिए उनके प्रबंधन और निबटान के उद्देश्‍य से परिसम्‍पत्ति प्रबंधन कम्‍पनी की भी स्‍थापना की घोषणा की गई थी।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि 2015 में बैंकों की परिसम्‍पत्ति की गुणवत्‍ता समीक्षा की गई थी। इससे पता चला था कि फंसी हुई परिसम्‍पत्तियां (एनपीए) की मात्रा बहुत अधिक है। इससे निपटने के लिए सरकार ने पहचान, समाधान, पुनर्पूंजीकरण और सुधारों की चार सूत्री रणनीति पेश की।

निर्मला ने कहा कि पहचान करने के बाद चरणबद्ध ढंग से एनपीए की मात्रा का अनुमान लगाया गया और वसूली भी शुरू की गई। उन्‍होंने कहा कि पिछले छह वित्‍तवर्ष में चार सूत्री रणनीति अच्‍छी तरह से लागू की गई और बैंक 5,01,479 करोड़ रुपये की वसूली करने में सफल रहे।

Exit mobile version