नई दिल्ली, 1 फरवरी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बुधवार को आम बजट पेश करने के बाद शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा बजट में दी गई प्राथमिकताओं को गिनाया और कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को सभी सेक्टरों को लाभ होगा।
निर्मला सीतारमण ने बताया कि बजट में चार मुख्य बिंदुओं पर जोर दिया गया है। पहला महिला सशक्तिकरण, दूसरा पर्यटन के लिए कार्य योजना, तीसरा विश्वकर्मा (कारीगरों) के लिए पहल और चौथा ग्रीन ग्रोथ है।
वित्त मंत्री ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीब 14 मिनट तक पत्रकारों के साथ बात की। उन्होंने दर्जनों सवालों के जवाब दिए। हालांकि कुछ सवालों से वह थोड़ी नाराज भी नजर दिखीं। दो बार तो उन्होंने पत्रकारों को बीच सवाल में रोका। वहीं कुछ सवालों की तारीफ करते हुए बेबाकी से उन सवालों के जवाब दिए।
नई टैक्स प्रणाली अधिक आकर्षक
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से किसी को भी नई टैक्स प्रणाली अपनाने के लिए बाध्य नहीं किया गया है। लोग पुरानी टैक्स प्रणाली भी चुन सकते हैं, लेकिन बढ़ी हुई छूट और कटौतियों को देखते हुए नई कर प्रणाली अब अधिक आकर्षक है।
फिनटेक सेक्टर को बढ़ाया जाएगा
निर्मला ने कहा कि सरकार एक फ्यूचरिस्टिक फिनटेक सेक्टर को देख रही है और लोगों को औद्योगिक क्रांति 4.0 के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। केंद्र सरकार डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है।
महंगाई कम हुई
सीतारमण ने कहा, ‘हम महंगाई को कम होते हुए देख रहे हैं। खुदरा और थोक महंगाई दर में कमी आई है। सरकार की ओर से महंगाई को कम करने के लिए लगातार कदम उठाएं जा रहे हैं।
सीमा शुल्क को युक्तिसंगत बनाने पर जोर
उन्होंने कहा कि बजट 2023 का उद्देश्य मध्यम वर्ग के लिए व्यक्तिगत आयकर लाभ सुनिश्चित करने के लिए सीमा शुल्क को युक्तिसंगत बनाना है। नई टैक्स व्यवस्था में अब अधिक आकर्षण है, ताकि लोग बिना किसी हिचकिचाहट के पुराने से नई टैक्स प्रणाली को अपना सकें।