Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक में भी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ टैक्स फ्री, सीएम बोम्मई बोले – 80 व 90 के दशक की सच्ची कहानी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बेंगलुरु, 14 मार्च। जम्मू-कश्मीर में 1990 के दशक के दौरान कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार की दास्तां पेश करती फिल्म की लोकप्रियता का यह आलम है कि चार दिनों के  अंदर इसे मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात के बाद कर्नाटक में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने फिल्म को लेकर कहा, ‘कश्मीर फाइल्स फिल्म 80 और 90 के दशक के दौरान कश्मीर में जो कुछ हुआ, उसके बारे में सच्चाई पेश करती है। मुझे उम्मीद है कि सभी कश्मीरी पंडितों को उनकी जमीन, संपत्ति वापस मिल जाएगी और वे वहीं बस जाएंगे। राज्य में फिल्म को कर मुक्त घोषित कर दिया गया है।’

गोवा में भी इस फिल्म को कर मुक्त करने की तैयारी की जा रही है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद गोवा के पूर्व सीएम और भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने कहा, ” फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को गोवा में कर मुक्त घोषित किया जाएगा। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर में 1990 में कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित है।”

The Kashmir Files | Official Trailer I Anupam I Mithun I Darshan I Pallavi I Vivek I 11 March 2022

उल्लेखनीय है कि विवेक अग्निहोत्री निर्देशित यह फिल्म गत 11 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है और भारतीय सिनेमा दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लिया है। सोशल मीडिया पर इसकी काफी तारीफें की जा रहीं है। फिल्म 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन की पृष्टभूमि पर बनी है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने अभिनय किया है।

अन्य राज्यों में भी उठ रहीं फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और यहां तक कि महाराष्ट्र में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है। समझा जाता है कि यूपी और उत्तराखंड में नई सरकारों के गठन होते ही फिल्म टैक्स फ्री कर दी जाएगी। बीते रविवार को गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय से इस बात की जानकारी दी गई है कि राज्य में फिल्म को कर मुक्त किया गया है।

इंदौर में भाजपा प्रवक्ता ने पूरा थिएटर ही बुक कर दिया था

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था। इंदौर में बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने लोगों को फिल्म दिखाने के लिए पूरा थिएटर बुक कर दिया था। शुक्रवार को जब फिल्म रिलीज हुई तो इंदौर में फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। वहीं हरियाणा सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।

Exit mobile version