Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : ‘द कश्मीर फाइल्स’ को सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट, 7 सीन काटे, जेएनयू का नाम एएनयू किया

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 9 मार्च। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) यानी सेंसर बोर्ड ने नब्बे के दशक में घाटी में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज के लिए तो अनुमति दे दी है। हालांकि इसके लिए फिल्म में सात छोटे-छोटे कट्स भी लगाए गए हैं और फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को जेएनयू का नाम बदल कर एएनयू करना पड़ा है।

11 मार्च को रिलीज होने वाली है विवेक अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म

सीबीएफसी ने साथ ही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ शुक्रवार,11 मार्च को रिलीज हो रही है। 170 मिनट (2 घंटे  50 मिनट) की इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री ने हाल ही में आरोप लगाया था कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने शो में इस फिल्म का प्रमोशन करने से इनकार कर दिया।

The Kashmir Files | Official Trailer I Anupam I Mithun I Darshan I Pallavi I Vivek I 11 March 2022

‘द कश्मीर फाइल्स’ के उस दृश्य को भी सीबीएफसी ने हटा दिया, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को गिरते हुए दिखाया गया था। एक खूंखार आतंकी के घर भारत के एक पूर्व प्रधानमंत्री को दिखाए जाने वाले दृश्य को भी हटा दिया गया।

एक टेलीविजन चैनल के लोगों को हटाने के साथ-साथ फिल्म में दो-तीन जगह दिखाए गए पोस्टर्स में से ‘रेप’ शब्द को भी ब्लर कर दिया गया। जहां भी ‘हिन्दू’ या ‘पंडित’ शब्द के साथ कुछ अपशब्द थे, उन्हें हटा दिया गया है। स्पष्ट है, इस्लामी कट्टरपंथियों की भाषा को दिखाने के लिए फिल्म में इनका इस्तेमाल हुआ होगा।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कट्स की लंबी सूची थमाई थी

इसके साथ ही ‘डिस्को CM’ वाले शब्द को भी फिल्म से सेंसर बोर्ड ने हटा दिया है तो फिल्म में दिखाई गई एक एक यूनिवर्सिटी का नाम जेएनयू से हटा कर एएनयू रख दिया गया। विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने उन्हें फिल्म में कट्स की लंबी सूची थमाई थी, जिसके बाद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। बोर्ड को ‘इस्लामी आतंकी’ शब्द से भी आपत्ति थी। पहले कुल दो दर्जन कट्स करने के लिए कहा गया था।

अग्निहोत्री बोले – यूनिवर्सिटी का नाम बदलने से फिल्म की भावना प्रभावित नहीं होगी

अग्निहोत्री ने बताया कि उन्हें अपनी बात को साबित करने के लिए सेंसर बोर्ड के समक्ष कुछ दस्तावेज और सबूत रखने पड़े। उन्होंने पूछा कि भला तथ्यों को कोई कैसे नकार सकता है? उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी का नाम बदलने से फिल्म की भावना पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, इसीलिए विवाद से बचने के लिए वह ऐसा करने को राजी हो गए।

तेलुगु सुपर स्टार प्रभास की राधे श्याम भी इसी दिन रिलीज होगी

हालांकि, 11 मार्च को रिलीज होने वाली यह अकेली फिल्म नहीं है। इसी दिन तेलुगु फिल्मों के बड़े स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’ भी रिलीज हो रही है, जिसका बजट 350 करोड़ रुपये के आसपास है।

Exit mobile version