Site icon hindi.revoi.in

अयोध्या की रामलीला में होगा फिल्मी सितारों का जलवा, पूनम ढिल्लो समेत ये कलाकार करेंगे अभिनय

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 19 सितंबर । अयोध्या में होने वाली रामलीला में इस बार फिल्मी सितारों का जलवा होगा। ऐसा लगेगा कि रामलीला का मंच नहीं अपितु रामायण आधारित धारावाहिक देख रहे हैं। विशेष बात कि इस बार आठ अभिनेत्रियां रामलीला के मंच पर रामायण के किरदार को निभाएंगी, जबकि 22 से अधिक फिल्मी कलाकार विभिन्न पात्र को निभाएंगे।

इसमें पूनम ढिल्लो (मां शबरी), गजेंद्र चौहान (राजा जनक ), रजा मुराद (अहिरावण), राकेश बेदी ( विभीषण), गिरिजा शंकर (रावण), अनिल धवन (इंद्रदेव), रवि किशन (केवट), वरुण सागर (हनुमान), सुनील पाल (नारद मुनी), राहुल भूचर( श्री राम), (मां सीता) लिली सिंह, जिया (कैकेई), भाग्यश्री (वेदमती) समेत अन्य हैं। इसमें से कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले वर्ष भी इस रामलीला में अभिनय किया था।

इस संबंध में रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मालिक (बाबी) और महासचिव शुभम मलिक ने बताया कि इस वर्ष रामलीला आयोजन का यह चौथा संस्करण होगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या की रामलीला 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक तक अयोध्या में राम कथा पार्क में आयोजित होगा। इस मौके पर बालीवुड अभिनेता राहुल भूचर ने कहा कि उन्हें इस बात को लेकर विशेष खुशी है कि वे अयोध्या की रामलीला में भगवान श्री राम की भूमिका निभा रहे हैं।

Exit mobile version