Site icon hindi.revoi.in

कोरोना से लड़ाई : उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से हटेगा कोरोना कर्फ्यू, जारी रहेंगी ये पाबंदियां

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 8 जून। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार कम हो रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सभी 75 जिलों से आंशिक कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है। यह निर्णय बुधवार से प्रभावी होगा। हालांकि रात्रिकालीन कर्फ्यू और साप्ताहिक लॉकडाउन (शनिवार और रविवार) जैसी पाबंदियां यथावत जारी रहेंगी। इस दौरान आपात सेवाओं में छूट भी जारी रहेगी।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-9 की बैठक के बाद इस संबंध में निर्देश जारी किए।

स्मरण रहे कि गत 30 मई को यूपी सरकार ने फैसला किया था कि छह से कम सक्रिय मामले वाले जिलों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू हटाया जाएगा। उस नियम के मुताबिक एक जून से 61 जिलों में छूट दी गई थी। बीते रविवार को सिर्फ चार जिलों – लखनऊ, सहरानपुर, मेरठ और गोरखपुर में इलाजरत मरीजों की संख्या छह सौ से ज्यादा थी, लिहाजा सोमवार को इन चार जिलों को छोड़ अन्य सभी 71 जिलों में छूट की घोषणा की गई। लेकिन अब लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ व गोरखपुर में भी सक्रिय मामलों की संख्या छह सौ से कम होने पर बुधवार से पूरा प्रदेश आंशिक कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो जाएगा।

प्रदेश में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे बाजार

सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार अब उत्‍तर प्रदेश के सभी जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खुल सकेंगे। हालांकि, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन जरुरी होगा। किसी भी तरह की लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद भी कई बंदिशें लागू रहेंगी। मॉल, जिम, स्पा सेंटर, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, कोचिंग सेंटर, स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे। हालांकि, रेस्टोरेंट को पहले की तरह ऑनलाइन डेलिवरी की सुविधा जारी रहेगी।

रिकरवरी रेट 97% से ज्यादा, 24 घंटे में 797 नए केस
इस बीच राज्य में संक्रमण का रिकवरी रेट अब 97 फीसदी से अधिक हो गया है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 797 नए केस सामने आए हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 14,000 के लगभग है। प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में तेजी से टीकाकरण कराने का आदेश भी दिया है। इसके अलावा प्रशासनिक अफसरों से वैक्सिनेशन की प्रक्रिया की लगातार मॉनिटरिंग करने की बात कही गई है। राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 2.85 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई है।

Exit mobile version