Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र विधानसभा में छिड़ा संग्राम, एकनाथ शिंदे गुट ने सील किया शिवसेना का दफ्तर

Social Share

मुंबई, 3 जुलाई। महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होने पहले शिवसेना के शिंदे और ठाकरे गुट के बीच तकरार देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े ने यहां विधान भवन में विधायक दल के कार्यालय को सील कर दिया। शिवसेना विधायक दल के कार्यालय के बाहर मराठी में एक नोटिस चिपका हुआ है, जिसमें लिखा है, ‘यह कार्यालय शिवसेना विधायक दल के कार्यालय के निर्देश के अनुसार बंद है।’

महाराष्ट्र में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से बनी नई सरकार आज से यहां शुरू हो रहे विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में चार जुलाई को बहुमत साबित करेगी। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा।

शिंदे के समर्थन पर शिवसेना के उपनेता शिवाजीराव अढलराव पाटिल पार्टी से निलंबित

शिवसेना ने शिरूर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और शिवसेना के उपनेता शिवाजीराव अढलराव पाटिल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। शिवाजीराव शिवसेना के प्रमुख नेताओं में से थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके बयान एकनाथ शिंदे के समर्थन में आ रहे थे। उन्होंने कई जगह शिंदे के समर्थन में पोस्टर भी लगवाए।

Exit mobile version