पोर्ट ऑफ स्पेन, 24 जुलाई। पोर्ट ऑफ स्पेन में सोमवार को लगातार बारिश होने के कारण पांचवें व अंतिम दिन का पूरा खेल धुल गया, जिसके चलते भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंचने के बावजूद अनिर्णीत अंत को प्राप्त हो गया। इसका नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया की क्लीन स्वीप (2-0) हासिल करने की उम्मीदें ध्वस्त हो गईं और रोहित एंड कम्पनी को टेस्ट सीरीज में 1-0 की जीत से संतोष करना पड़ा।
चायकाल के बाद खेल रद करने की घोषणा हुई
क्वींस पॉर्क ओवल में दिन की शुरुआत ही बारिश के साथ हुई थी और दोपहर के भोजनावकाश के बाद तक टीमें स्टेडियम में भी नहीं पहुंची थीं। बीच में संक्षिप्त ठहराव के बाद दोपहर में एक बार फिर बारिश लौट आई। अंततः चाय के विश्राम के बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.50 बजे खेल रद कर दिया गया।
𝗨𝗣𝗗𝗔𝗧𝗘
The rain plays spoilsport as the Play is Called Off on Day 5 in the second #WIvIND Test! #TeamIndia win the series 1-0! 👏 👏 pic.twitter.com/VKevmxetgF
— BCCI (@BCCI) July 24, 2023
रोहित व किशन के तेज पचासों के बाद अश्विन की डबल स्ट्राइक से बढ़ा था रोमांच
देखा जाए तो तीसरा और चौथा दिन भी खराब मौसम के कारण बाधित रहा, लेकिन रोहित शर्मा और ईशान किशन के तेज अर्धशतकों ने भारत की जीत की उम्मीदें बढ़ा दी थीं, जिसने अपनी दूसरी पारी चौथे दिन अंतिम सत्र में 2-181 पर घोषित कर वेस्टइंडीज के सम्मुख 365 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख दिया था। कठिन लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में मुकाबले का रोमांच उस समय और बढ़ गया, जब रविचंद्रन अश्विन ने लगातार ओवरों में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (28 रन, 52 गेंद, पांच चौके) व किर्क मेकेंजी (0) को चलता कर दिया (2-44)।
विंडीज ने 2-76 से किया था चौथे दिन का समापन
हालांकि तेग नराइन चंद्रपॉल (नाबाद 24 रन, 98 गेंद, दो चौके) व जर्माइन ब्लैकवुड (नाबाद 20 रन, 39 गेंद, तीन चौके) ने बचे 12 ओवरों में अन्य कोई क्षति नहीं होने दी थी और खेल समाप्ति के समय मेजबानों ने 32 ओवरों में दो विकेट पर 76 रन बनाए थे। यानी आज दिनभर के खेल में विंडीज को जीत के लिए और 289 रनों की दरकार थी जबकि भारत जीत से आठ विकेट दूर था। लेकिन इंद्रदेव ने भारत की उम्मीदों पर तुषारापात कर दिया।
मो सिराज ‘प्लेयर ऑफ द मैच‘, अश्विन सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
वेस्टइंडीज की पहली पारी में 60 रन देकर पांच विकेट लेने वाले कद्दावर मोहम्मद सिराज को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया जबकि पहले टेस्ट के हीरो अश्विन को 15 के औसत से 15 विकेट लेने और एक अर्धशतक बनाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
भारत ने प्रथम प्रवेशी यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा के दमदार शतकीय प्रहारों के बाद अश्विन की धारदार गेंदबाजी (12 विकेट) की मदद से डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट तीन दिनों में ही पारी और 141 रनों से जीत कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी और अंत में सीरीज में जीत का भी यही अंतर रह गया।
बारिश के चलते भारत पूरे WTC अंक हासिल करने से वंचित
बारिश के चलते दूसरा टेस्ट ड्रॉ छूटने से भारत को असल नुकसान यह हुआ को वह पूरे WTC अंक हासिल करने से वंचित हो गया। अब भारत की अगली टेस्ट सीरीज इसी वर्षांत दिसम्बर में दक्षिण अफ्रीका में होगी जबकि वेस्टइंडीज जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगा।
27 जुलाई से शूरू होगी एक दिन सीरीज
फिलहाल भारत व वेस्टइंडीज के बीच अब 27 जुलाई से तीन मैचों की एक दिनी सीरीज शुरू होगी। बारबेडोस के केंजिंगटन ओवल में 27 व 29 जुलाई को पहले दोनों वनडे होंगे जबकि तीसरा मैच एक अगस्त को त्रिनिडाड के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेला जाएगा। एक दिनी सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन अगस्त से 13 अगस्त के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी