पुणे, 13 अप्रैल। पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियन की टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दुर्गति बुधवार को भी जारी रही और उसे लगातार पांचवीं पराजय का सामना करना पड़ा। यहां एमसीए स्टेडियम में खेले गए मौजूदा सत्र के 23वें राउंड रॉबिन लीग मैच में रोहित शर्मा एंड कम्पनी को पंजाब किंग्स ने 12 रनों से शिकस्त दी और पांच मैचों में तीसरी जीत के सहारे अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स व कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद स्वयं को तीसरे स्थान पर ला खड़ा किया।
Punjab Kings return to winning ways! 👏 👏
The Mayank Agarwal-led unit register their third win of the #TATAIPL 2022 as they beat Mumbai Indians by 12 runs. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/emgSkWA94g#TATAIPL | #MIvPBKS pic.twitter.com/fupx2xD2dr
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2022
पंजाब किंग्स ने सिक्के की उछाल गंवाने के बाद ओपनरद्वय शिखर धवन (70 रन, 50 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) व कप्तान मयंक अग्रवाल (52 रन, 32 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के जानदार अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट पर 198 रन बनाए थे। जवाब में मुंबइया टीम डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव व तिलक वर्मा की भरसक कोशिशों के बावजूद नौ विकेट पर 186 रनों तक पहुंच सकी।
A brisk 50-run partnership comes up between @mayankcricket & @SDhawan25 💪💪
Live – https://t.co/emgSkWA94g #MIvPBKS #TATAIPL pic.twitter.com/j2DcWz26Mp
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2022
मयंक और शिखर ने 57 गेंदों पर ठोके 97 रन
सच पूछें तो पिछले कुछ मैचों में असफल रहे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मयंक आज रंग में दिखे।
बाद में विकेट कीपर जितेश शर्मा (नाबाद 30 रन, 15 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और एम. शाहरुख खान (15 रन,छह गेंद, दो छ्क्के) ने पांचवें विकेट के लिए 16 गेंदों पर 46 रन कूटकर दल को दो सौ के करीब पहुंचा दिया।
ब्रेविस, तिलक व सूर्यकुमार यादव की कोशिशें नाकाम रहीं
जवाबी काररवाई में मुबंई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा (28 रन, 17 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व ईशान किशन (3) को पॉवरप्ले में ही गंवा दिया था। लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस (49 रन,
इसके बाद सूर्यकुमार (43 रन, 30 गेंद, चार छक्के, एक चौका) और किरोन पोलार्ड (10) की क्रीज पर मौजूदगी से मुंबई की उम्मीदें जीवंत थीं। लेकिन 17वें ओवर में पोलार्ड के रन आउट होते ही सूर्यकुमार पर दबाव बढ़ गया, जो 19वें ओवर में 177 के योग पर कगिसो रबाडा (2-29) के दूसरे शिकार बने और उनके आउट होते ही टीम की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। अंतिम ओवर में मुंबई को 22 रनों की दरकार थी। लेकिन ओडेन स्मिथ ने नौ रन देकर तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटा दिया।
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की मुलाकात
इस बीच अंक तालिका में शीर्षस्थ राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें गुरुवार को मुंबई के डॉ. डीवाई स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के चार-चार मैचों में बराबर छह-छह अंक हैं। लेकिन कमजोर नेट रन रेट के चलते गुजरात टाइटंस पांचवें स्थान पर है।