Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : 5 बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवी हार, पंजाब किंग्स ने 12 रनों से दी शिकस्त

Social Share

पुणे, 13 अप्रैल। पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियन की टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दुर्गति बुधवार को भी जारी रही और उसे लगातार पांचवीं पराजय का सामना करना पड़ा। यहां एमसीए स्टेडियम में खेले गए मौजूदा सत्र के 23वें राउंड रॉबिन लीग मैच में रोहित शर्मा एंड कम्पनी को पंजाब किंग्स ने 12 रनों से शिकस्त दी और पांच मैचों में तीसरी जीत के सहारे अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स व कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद स्वयं को तीसरे स्थान पर ला खड़ा किया।

पंजाब किंग्स ने सिक्के की उछाल गंवाने के बाद ओपनरद्वय शिखर धवन (70 रन, 50 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) व कप्तान मयंक अग्रवाल (52 रन, 32 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के जानदार अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट पर 198 रन बनाए थे। जवाब में मुंबइया टीम डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव व तिलक वर्मा की भरसक कोशिशों के बावजूद नौ विकेट पर 186 रनों तक पहुंच सकी।

मयंक और शिखर ने 57 गेंदों पर ठोके 97 रन

सच पूछें तो पिछले कुछ मैचों में असफल रहे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मयंक आज रंग में दिखे। इस क्रम में उन्होंने न सिर्फ मौजूदा सत्र का पहला और कुल 12वां पचासा ठोका वरन आईपीएल में 45वां अर्धशतक जड़ने वाले शिखर के साथ सिर्फ 57 गेंदों पर 97 रन जोड़कर पंजाब किंग्स को ठोस शुरुआत दे दी।

स्कोर कार्ड

बाद में विकेट कीपर जितेश शर्मा (नाबाद 30 रन, 15 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और एम. शाहरुख खान (15 रन,छह गेंद, दो छ्क्के) ने पांचवें विकेट के लिए 16 गेंदों पर 46 रन कूटकर दल को दो सौ के करीब पहुंचा दिया।

ब्रेविस, तिलक व सूर्यकुमार यादव की कोशिशें नाकाम रहीं

जवाबी काररवाई में मुबंई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा (28 रन, 17 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व ईशान किशन (3) को पॉवरप्ले में ही गंवा दिया था। लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस (49 रन, 25 गेंद, पांच छ्क्के, चार चौके) व तिलक वर्मा (36 रन,20 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने महज 41 गेंदों पर 84 रन जोड़कर दल को मुकाबले में लौटा दिया। हालांकि मैच में तीन रन देकर चार शिकार करने वाले ओडेन स्मिथ ने 11वें ओवर में 116 के योग पर ब्रेविस को लौटाया तो दो ओवर बाद तिलक रन आउट हो गए।

इसके बाद सूर्यकुमार (43 रन, 30 गेंद, चार छक्के, एक चौका) और किरोन पोलार्ड (10) की क्रीज पर मौजूदगी से मुंबई की उम्मीदें जीवंत थीं। लेकिन 17वें ओवर में पोलार्ड के रन आउट होते ही सूर्यकुमार पर दबाव बढ़ गया, जो 19वें ओवर में 177 के योग पर कगिसो रबाडा (2-29) के दूसरे शिकार बने और उनके आउट होते ही टीम की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। अंतिम ओवर में मुंबई को 22 रनों की दरकार थी। लेकिन ओडेन स्मिथ ने नौ रन देकर तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटा दिया।

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की मुलाकात

इस बीच अंक तालिका में शीर्षस्थ राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें गुरुवार को मुंबई के डॉ. डीवाई स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के चार-चार मैचों में बराबर छह-छह अंक हैं। लेकिन कमजोर नेट रन रेट के चलते गुजरात टाइटंस पांचवें स्थान पर है।

Exit mobile version