Site icon hindi.revoi.in

फीफा वर्ल्ड कप : समर्थन में उतरे विराट कोहली, कहा- रोनाल्डो सर्वकालिक महान, ट्रॉफ मायने नहीं रखती

Social Share

नई दिल्ली, 12 दिसंबर। फीफा वर्ल्ड कप 2022 से क्रिस्टियानो रोनाल्डो की विदाई हो गई है। क्वॉर्टर फाइनल में उनकी टीम को मोरक्को ने 2-1 से धो दिया। पहली बार ऐसा हुआ कि अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची। रोनाल्डो रोते हुए मैदान से बाहर निकले तो उनके करोड़ों फैंस भावुक हो गए। लोग अपने हीरो के लिए सोशल मीडिया पर मेसज भेज रहे हैं। उनमें से एक भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी दो ट्वीट करते हुए रोनाल्डो को सर्वकालिक महान बताया।

क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली ने फुटबॉल की दुनिया के बादशाह रोनाल्डो के लिए भावुक ट्वीट किए। उन्होंने अपने हीरो के लिए लिखा- आपने इस खेल में और दुनिया भर के खेल प्रशंसकों के लिए जो कुछ भी किया है, उससे कोई ट्रॉफी या कोई खिताब कुछ भी कम नहीं कर सकता है। कोई भी शीर्षक यह नहीं बता सकता कि आपने लोगों पर क्या प्रभाव डाला है और जब हम आपको खेलते हुए देखते हैं तो मैं और दुनिया भर के कई लोग क्या महसूस करते हैं। वह भगवान की ओर से एक उपहार है।

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा- ऐसे व्यक्ति के लिए एक वास्तविक आशीर्वाद जो हर बार अपने दिल से खेलता है और किसी भी खिलाड़ी के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण और सच्ची प्रेरणा का प्रतीक है। आप मेरे लिए सर्वकालिक महान हैं। बता दें कि रोनाल्डो 37 वर्ष के हैं और माना जा रहा है कि वह अगले वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। इस तरह 5 बार के वैलेन डी ऑर विजेता का वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया।

Exit mobile version