Site icon hindi.revoi.in

फीफा विश्व कप : मैच के दौरान भिड़ंत को लेकर अर्जेंटीना व नीदरलैंड़स के खिलाफ अनुशासनात्मक काररवाई की तैयारी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

दोहा, 10 दिसम्बर। विश्व फुटबाल को संचालित करने वाली सर्वोच्च संस्था फीफा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ विवादास्पद विश्व कप क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान अर्जेंटीना के खिलाफ उसके खिलाड़ियों की हरकत के लिए अनुशासनात्मक मामला शुरू किया है। फीफा ने इस क्रम में अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ के खिलाफ आरोप लगाने के लिए अपनी अनुशासन संहिता के ‘मैचों में व्यवस्था और सुरक्षा’ का हवाला दिया।

गौरतलब है कि अर्जेंटीना के स्थानापन्न खिलाड़ी और कोच मैदान पर उतर आए थे क्योंकि अंतिम लम्हों में मैच टकराव वाला बन गया था, जब नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने दो गोल दागकर मुकाबले को अतिरिक्त समय में खींच दिया। अर्जेंटीना ने नियमित और अतिरिक्त समय में मुकाबला 2-2 से ड्रॉ के बाद पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से जीत दर्ज की, जिसके बाद भी गहमागहमी हुई।

लियोनेल मेसी विश्व कप के रिकॉर्ड 17 खिलाड़ियों या कोचिंग स्टाफ सदस्यों में शामिल थे, जिन्हें खेल के दौरान या बाद में पीले कार्ड दिखाए गए थे। फीफा ने कहा कि एक मैच में पांच पीले कार्ड मिलने के बाद टीम पर दुर्व्यवहार के आरोप नियमित हैं तथा अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक मामले शुरू किए गए हैं।

दोनों महासंघों पर लग सकता है 15,000 स्विस फ्रेंक का जुर्माना 

दोनों महासंघों पर समान 15,000 स्विस फ्रेंक (16,000 डॉलर) का जुर्माना लग सकता है, जो फीफा के अनुशासनात्मक पैनल ने इस विश्व कप में टीम के दुर्व्यवहार के लिए सऊदी अरब पर दो बार लगाया था।

Exit mobile version