Site icon hindi.revoi.in

फीफा का दावा- महिला विश्व कप में पांच में से एक खिलाड़ी आनलाइन अभद्रता की शिकार

Social Share

ज्यूरिख, 12 दिसंबर। महिला विश्व कप फुटबॉल में पुरूष विश्व कप की तुलना में आनलाइन अभद्रता के 29 प्रतिशत अधिक मामले सामने आये। यहां सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। फीफा और वैश्विक खिलाड़ियों के संघ फिफप्रो के अनुसार,‘‘ महिला विश्व कप में हर पांच में से एक खिलाड़ी को धमकी भरे, पक्षपातपूर्ण और अभद्र संदेश भेजे गए ।’’

उन्होंने फीफा की सोशल मीडिया प्रोटेक्शन सर्विस (एसएमपीएस) के आंकड़े जारी किये । एसएमपीएस का काम खिलाड़ियों, टीमों और अधिकारियों का आनलाइन अभद्रता और नफरत फैलाने वाली सामग्री से बचाव करना है । एसएमपीएस ने कहा कि करीब 50 प्रतिशत अभद्र मैसेज समलैंगिकता के संबंध में घृणा और लैंगिक पक्षपात से भरे थे।

Exit mobile version