Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भीषण सड़क हादसा : छह लोगों की मौत, तीन घायल

Social Share

छिंदवाड़ा, 16 जून। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बुलेरो वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने के बाद बुलेरो के कुआं में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मेहखेड़ विकासखंड में उमरानाला पुलिस चौकी क्षेत्र के कोड़ामऊ गांव के समीप कल देर रात बरातियों से भरा बुलेरो वाहन और मोटरसाइकिल में भिड़त हो जाने पर बुलेरो सड़क किनारे एक कुआं में जा गिरी। इस घटना में एक बच्चे समेत छह लोगों की मृत्यु हो गई है। तीन घायलो में एक बालक है।

सूत्रों ने बताया कि बुलेरो में सवार लोग विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। कोड़ामऊ गांव के समीप सामने से आ रही मोटरसाइकिल से भिड़त हुई। चौपहिया वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे कुआं में जा गिरा। मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग में एक महिला और एक बच्चे का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

सड़क हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक जताया है। उन्‍होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में सड़क हादसे में 7 अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Exit mobile version