Site icon Revoi.in

बिहार : पटना के एलएनजेपी अस्पताल के समीप भीषण आग, 100 से ज्यादा झोपड़ियां खाक

Social Share

पटना, 6 अप्रैल। राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल के समीप गुरुवार की दोपहर भीषण आग लग गई। आग से करीब 100 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। अगलगी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि झोपड़ियो में रखा सारा सामान जल गया। दमकल की 20 गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया।

आग लगने की वजह का खुलासा नहीं

शास्त्री नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच के साथ ही इससे हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। एलएनजेपी अस्पताल के सामने पीडब्लूडी का मैदान है। उसमें काफी संख्या में लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। दोपहर में मैदान के पश्चिमी इलाके से आग भड़की।

सिलेंडरों के फटने से विकराल हुई आग

कुछ देर बाद ही अन्य झोपड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा गैस सिलेंडर फटने से आग काफी विकराल हो गई। धुआं पूरे इलाके में फैल गया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। दमकल अधिकारी ने बताया कि विभाग को आग के बारे में पौने दो बजे सूचना मिली थी। करीब चार बजे आग को काबू में कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।