Site icon hindi.revoi.in

मुंबई : गिरगांव में LIC बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर

Social Share

मुंबई, 9 फरवरी। मुंबई के गिरगांव में एलआईसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर गुरुवार की रात भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दकमल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। मध्यरात्रि बाद तक दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। अंतिम समाचार मिलने तक किसी के घायल/हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में आग रात 10.30 बजे के करीब लगी, जिसके बाद इलाके में अफरा-तरफी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण भड़की। हालांकि, दमकल विभाग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

एक अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी के घायल/हताहत होने या की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

गौरतलब है कि मुंबई में सालभर के भीतर एलआईसी बिल्डिंग में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले सात मई, 2022 को विलेपार्ले के एसवी रोड स्थित एलआईसी कार्यालय में आग लगी थी। आग दूसरी मंजिल पर स्थित वेतन बचत विभाग में लगी थी। गनीमत रही कि उस घटना में कोई जख्मी/हताहत नहीं हुआ था।

Exit mobile version