मथुरा, 13 जून। मथुरा के वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। मंदिर के पिछले हिस्से में स्थित स्टोर रूम में आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार एक किलोमीटर दूर से भी देखा गया। लपटों को देखकर आसपास के लोग आग पर काबू पाने के लिए दौड़ पड़े। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं। तात्कालिक रूप से आग के कारणों का पता नहीं लग सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम छह बजे के आसपास प्रेम मंदिर के पिछले हिस्से में कंस्ट्रक्शन साइट पर एक स्टोर रूम में आग लग गई। बताया गया कि स्टोर रूम के अंदर लकड़ी का सामान और कुछ केमिकल बगैराह थे। लकड़ी की चौखट और कंस्ट्रक्शन का सामान इसी स्टोर रूम में स्टोर में रखा जाता था। शाम के समय इस क्षेत्र में कोई नहीं था।
आग की लपटें उठीं और क्षेत्र में धुंए का गुबार फैला तो हड़कंप मच गया। सूचना मंदिर प्रबंधन को दी गई। मंदिर प्रबंधन ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिग्रेड को फोन किया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की तान गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया। अंतिम समाचार मिलने तक दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे थे। हालांकि जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन स्टोर रूम में रखा सारा सामान जल गया। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि आग बुझाने के बाद ही नुकसान का सही आंकलन किया जा सकेगा।