Site icon hindi.revoi.in

बलूचिस्‍तान में बलूच विद्रोहियों का भीषण हमला, 100 पाकिस्‍तानी सैनिकों को मारने का दावा

Social Share

इस्‍लामाबाद, 3 फरवरी। पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने बलूचिस्‍तान प्रांत के पांजगुर व नूशकी इलाके में फ्रंटियर कोर और सेना के एक ठिकाने पर भीषण हमला किया है। बलूच विद्रोहियों का दावा है कि इस हमले में कम से कम 100 पाकिस्‍तानी सैनिक मारे गए हैं।

बलूचों के दोनों हमले विफल कर दिए गए : पाकिस्तानी सेना

उधर, पाकिस्‍तानी सेना ने दावा किया है कि बलूचों के हमले को विफल कर दिया गया है और चार आतंकी मारे गए हैं। सेना ने केवल एक सैनिक के मारे जाने की पुष्टि की है। इससे पहले बलूच विद्रोहियों ने 10 पाकिस्‍तानी सैनिकों को मार गिराया था और 30 घंटे के बाद जनरल बाजवा ने इसे स्‍वीकार किया था।

एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत की स्वाकारोक्ति

पाकिस्‍तानी सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों ही जगहों पर बलूच विद्रोहियों के हमले को विफल कर दिया गया है। उसने दावा किया कि इस जवाबी काररवाई में विद्रोहियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सेना के अनुसार पांजगुर इलाके में आतंकियों ने सुरक्षा बलों के कैंप में घुसने का प्रयास किया था। लेकिन ठीक समय पर की गई जवाबी कार्रवाई में हमले को विफल कर दिया गया। हालांकि पाकिस्‍तानी सेना ने माना कि एक सैनिक गोलीबारी में मारा गया है।

बीएलए का दावा – हमले में पाकिस्‍तानी सेना का शिविर लगभग तबाह

बताया जा रहा है कि अभी दोनों ही पक्षों के बीच इलाके में गोलीबारी जारी है। फ्रंटियर कोर ने भी माना है कि उसके कैंप के पास दो विस्‍फोट हुए हैं और गोलीबारी जारी है। इस हमले की जिम्‍मेदारी बलूचिस्‍तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है। बीएलए ने दावा किया कि इस हमले में 100 पाकिस्‍तानी सैनिक मारे गए हैं। उसने कहा कि उसके भीषण हमले में पाकिस्‍तानी सेना का शिविर लगभग तबाह हो गया है।

बीएलए ने दावा किया कि पाकिस्‍तानी सेना ने इस हमले के बारे में मीडिया में खबरें प्रसारित करने से रोक लगा दी है। इलाके में इंटरनेट और फोन को बंद कर दिया है। बीएलए ने यह भी कहा कि पाकिस्‍तानी सेना का हमले को विफल करने का दावा भी झूठा है। उसने कहा, ‘हमारा अभियान पूरी ताकत से जारी है।’

पाक पीएम इमरान खान ने की पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की तारीफ

इस बीच पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले को विफल करने के लिए पाकिस्‍तानी सुरक्षा बलों की तारीफ की है। इमरान खान ने कहा कि पूरा देश पाकिस्‍तानी सेना के साथ खड़ा है।

Exit mobile version