Site icon hindi.revoi.in

फिडे महिला विश्व कप भारत का घरेलू मामला बना – कोनेरू हम्पी व दिव्या देशमुख में होगी खिताबी टक्कर

Social Share

बातुमी (जॉर्जिया), 25 जुलाई।  ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने टाईब्रेकर के तीसरे सेट तक खिंचे फिडे महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल में चीन की टिंगजी लेई को परास्त कर फाइनल को भारत का घरेलू मामला बनाकर रख दिया। अब उनका सामना हमवतन अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या देशमुख से होगा। दिलचस्प यह है कि फाइनल में प्रवेश के साथ दोनों भारतीयय खिलाड़ियों ने अगले वर्ष की महिला कैंडिडेट्स चैम्पियनशिप के लिए स्वतः अर्हता प्राप्त कर ली है।

हम्पी व टिंगजी के पहले दो गेम बराबरी पर छूटे

पहले दो गेम ड्रा होने के बाद कोनेरू हम्पी को टाईब्रेकर में 1-1 से बराबरी पर संतोष करना पड़ा, जिसमें दोनों खिलाड़ियों के लिए अतिरिक्त समय के साथ 15-15 मिनट के दो गेम शामिल थे। अगले दो टाईब्रेक खेल 10-10 मिनट के थे। लेई ने पहला गेम जीतकर बढ़त बना ली, लेकिन हम्पी ने मुश्किल स्थिति में होने के बावजूद दूसरा गेम जीतकर मैच फिर बराबरी पर ला दिया।

टाई-ब्रेक के तीसरे सेट में कोनेरू ने दर्ज की जीत

टाई-ब्रेक गेम के तीसरे सेट में कोनोरू हम्पी ने पहले गेम में सफेद मोहरों से शुरुआत की और खेल के सभी वर्गों में टिंगजी लेई को हराकर जीत हासिल की। पहला गेम जीतने के बाद हम्पी को फाइनल में पहुंचने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत थी और उन्होंने इसे जीतकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली।

दिव्या ने सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन तान को मात दी थी

दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या देशमुख ने सेमीफाइनल में चीन की पूर्व विश्व चैम्पियन तान झोंगयी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके पहले दिव्या ने दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी जोनर झू और फिर ग्रैंडमास्टर डी हरिका को हराकर टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाया। तान के खिलाफ उनकी 101 चालों की जीत उनके बढ़ते शतरंज कौशल का प्रमाण थी।

फाइनल का पहला गेम 26 जुलाई को खेला जाएगा

पहले विश्व कप खिताब के लिए प्रयासरत हम्पी और दिव्या के बीच फाइनल का पहला गेम 26 जुलाई को होगा जबकि दूसरी बिसात 27 जुलाई को बिछेगी। यदि ये फाइनल मकुाबला टाईब्रेकर में जाता है तो उसका फैसला 28 जुलाई को होगा।

Exit mobile version