काबुल, 11 जनवरी। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के बाहर बुधवार की दोपहर एक जबर्दस्त बम धमाके में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की खबर है और बड़ी संख्या में लोग जख्मी भी हुए हैं। अफगान मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है।
धमाके के वक्त मंत्रालय में चीनी अधिकारियों संग तालिबान की बैठक चल रही थी
यह बम धमाका ऐसे वक्त में हुआ, जब अफगान विदेश मंत्रालय के अंदर चीनी अधिकारियों के साथ तालिबान की अहम बैठक चल रही थी। अब तक यह सामने नहीं आया है कि किस आतंकवादी संगठन ने यह हमला किया है। इसके अलावा किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी भी नहीं ली है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने एएफपी को बताया, ‘मैं नहीं जानता कि इस धमाके में कितने लोग मारे गए हैं या जख्मी हुए हैं। लेकिन मैंने देखा कि एक शख्स ने खुद को उड़ा लिया है।’ संघर्षरत तालिबान में बीते कुछ महीनों में कई आतंकी हमले हुए हैं। इनमें से कुछ अटैक्स में इस्लामिक स्टेट का अहम रोल था।
3 दिन पहले भी बम ब्लास्ट में 10 लोगों की हुई थी मौत
यह बम धमाका उस हमले के ठीक तीन दिन बाद हुआ है, जब बम ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई थी और आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। यह हमला काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर हुआ था। यही नहीं बीते महीने काबुल में चीनी नागरिक के मालिकाना हक वाले एक होटल को भी निशाना बनाते हुए हमला किया गया था।
हमले में इस्लामिक स्टेट का हाथ होने की आशंका
गौरतलब है कि अगस्त, 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता संभाली थी। उसके बाद से ही इस्लामिक स्टेट सक्रिय हो गया है और उसने एक के बाद एक कई हमले किए हैं। अब तक आज के हमले को लेकर कोई इनपुट सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट का इसमें हाथ हो सकता है। इस्लामिक स्टेट आरोप लगाता रहा है कि तालिबान अपनी विचारधारा से भटक गया है और वह पश्चिमी देशों के इशारे पर काम कर रहा है।