Site icon hindi.revoi.in

बिहार : सीएम नीतीश कुमार ने जिस महिला डॉक्टर का हटाया था हिजाब, उसने अब तक नहीं ज्वॉइन की ड्यूटी

Social Share

पटना, 20 दिसम्बर।  बिहार के मुख्मंत्री नीतीश कुमार ने एक विवादित घटनाक्रम में जिस महिला डॉक्टर का हिजाब हटाया था, उसने शनिवार को शाम सात बजे तक ड्यूटी ज्वॉइन नहीं की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि पटना में नवनियुक्त आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने के दौरान सीएम नीतीश ने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटाने की कोशिश की थी।

पटना के सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने दी जानकारी

पटना के सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि डॉ. नुसरत परवीन ने शनिवार शाम सात बजे तक ड्यूटी ज्वॉइन नहीं की और ‘उस दिन के लिए संभावना का समय’ खत्म हो गया। उन्होंने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि ज्वॉइन करने की आखिरी तारीख 20 दिसम्बर से आगे बढ़ा दी गई है। यह देखना होगा कि परवीन सोमवार को ज्वॉइन करती हैं या नहीं।’

यह घटनाक्रम पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है

दरअसल नवनियुक्त आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान एक मुस्लिम डॉक्टर भी वहां पहुंची, लेकिन जब वह सीएम नीतीश कुमार के सामने गई तो सीएम नीतीश ने उसका हिजाब हटाने की कोशिश की।

सीएम नीतीश के पीछे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी खड़े थे। उन्होंने सीएम नीतीश को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक ये वाकया हो चुका था। इसके बाद सीएम नीतीश को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और ये मुद्दा देश में चर्चा का विषय बन गया।

जिस मंच पर ये घटना घटी, उस पर तमाम बड़े नेता और अधिकारी मौजूद थे। लेकिन कोई सीएम को नहीं रोक सका और इस वाकये के बाद सभी आश्चर्यचकित भी रह गए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मामला कितना तूल पकड़ता है। यदि डॉक्टर नुसरत परवीन ज्वॉइन कर लेती हैं तो विवाद खत्म समझा जाएगा, लेकिन यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो विवाद और तूल पकड़ सकता है।

Exit mobile version