Site icon Revoi.in

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मृत मिली मादा चीता, मार्च से अब तक नौवीं मौत

Social Share

श्योपुर (मध्य प्रदेश) , 2 अगस्त। श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बुधवार की सुबह एक और चीते की मौत हो गई। पार्क के अधिकारियों की ओर से जारी एक प्रेस नोट में कहा गया, ‘एक मादा चीता, धात्री आज सुबह मृत पाई गई। मौत का कारण निर्धारित करने के लिए, पोस्टमार्टम किया जा रहा है।’

इस वर्ष मार्च के बाद लगभग पांच माह में कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों की यह नौवीं मौत है। अब तक जिन नौ चीतों की मौत हुई है, उनमें तीन शावक भी शामिल हैं। पिछले वर्ष सितम्बर में, राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 20 वयस्क चीतों को रखा गया था। इसके बाद से वहां चार शावकों का जन्म हो चुका है।

कूनो नेशनल पार्क में पर्यटकों को अब नहीं दिखेंगे चीते, खुले जंगल से चीतों को बाड़े में लाया जा रहा

पिछले महीने तीन दिनों के अंतराल में दो नर चीतों की मौत हो गई थी, जिसमें तेजस की मौत 11 जुलाई को हुई थी और सूरज का शव 14 जुलाई को मिला था। एक शव परीक्षण से पता चला था कि तेजस मादा चीता के साथ हिंसक लड़ाई के बाद ‘दर्दनाक सदमे’ से उबरने में असमर्थ हो गया था और यही उसके मौत की वजह बनी।

हाल ही में सरकार ने संसद में बताया था कि भारत में चीता बसाने संबंधी कार्य योजना के तहत पांच वर्षों के पहले चरण के लिए परियोजना की अनुमानित लागत 91.65 करोड़ रुपये है।