Site icon hindi.revoi.in

बिहार : NDA में टूट की आशंका, चिराग के चाचा पशुपति पारस हाजीपुर सीट को लेकर अड़े

Social Share

पटना, 15 मार्च। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के साथ टूट की भी आशंका उत्पन्न हो गया है क्योंकि चिराग पासवान की पार्टी को हाजीपुर समेत पांच सीटें मिलते ही केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस नाराज हो उठे और खुद हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने पर अड़ गए।

उल्लेखनीय है कि लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के चिराग पासवान गुट के साथ जारी गतिरोध खत्म होते ही सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर गुरुवार को मुहर लग गई थी। यह साफ हो गया है कि भाजपा बिहार में 40 में से 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। नीतीश कुमार की जेडीयू 16 सीटों और चिराग पासवान की एलजेपी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी के पाले में 1-1 सीट आई है। लेकिन एलजेपी के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान के भाई और चिराग के चाचा पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं दी गई।

पारस बोले – हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी स्वतंत्र है

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बताया, ‘आज हमारे संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। सदस्यों ने फैसला किया है कि जब तक भाजपा की उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट सामने नहीं आ जाती, हम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करते हैं कि हमारे पांचों सांसदों पर विचार करें। हम सूची का इंतजार करेंगे। घोषणा के बाद यदि हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया, तो हमारी पार्टी स्वतंत्र है और हमारे दरवाजे खुले हैं। हम कहीं भी जाने को तैयार रहेंगे।

‘मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा’

उन्होंने कहा, ‘हमने किसी से बात नहीं की है। लेकिन मैं हाजीपुर से (लोकसभा चुनाव) लड़ूंगा। हमारे सभी मौजूदा सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। यह हमारी पार्टी का निर्णय है।’

Exit mobile version