Site icon Revoi.in

‘न्यूजक्लिक’ के खिलाफ एफसीआरए उल्लंघन का मामला दर्ज, प्रबीर पुरकायस्थ के आवास और कार्यालय पर छापेमारी

Social Share

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन के लिए ऑन लाइन न्यूज पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की और बुधवार को समाचार पोर्टल के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के कार्यालय और आवास पर छापे मारे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम ने न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के आवास और कार्यालय पर छापे मारे, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने एक मामले में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत हाल ही में गिरफ्तार किया था।

समाचार पोर्टल ने कहा कि वह प्राधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है। उसने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘सीबीआई वर्तमान में न्यूजक्लिक कार्यालय और हमारे प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के आवास पर छापेमारी और जब्ती अभियान चला रही है। यह पांचवीं एजेंसी है, जो हमारे खिलाफ जांच कर रही है। हम अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।’’

पोर्टल पर आरोप है कि उसने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) का उल्लंघन करते हुए विदेशी धन प्राप्त किया। दिल्ली पुलिस ने समाचार पोर्टल के खिलाफ अपनी जांच में आरोप लगाया है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के तथाकथित प्रचार विभाग के एक सक्रिय सदस्य नेविल रॉय सिंघम द्वारा धोखाधड़ी से वित्तपोषण किया गया। हालांकि पोर्टल ने आरोपों का खंडन किया है।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पुरकायस्थ और पोर्टल के मानव संसाधन विभाग प्रमुख अमित चक्रवर्ती को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दिल्ली में न्यूजक्लिक का कार्यालय सील भी कर दिया था।

प्राथमिकी के मुताबिक, न्यूज पोर्टल को बड़ी धनराशि चीन से आयी थी जो ‘‘भारत की संप्रभुता को बाधित करने” और देश के खिलाफ असंतोष पैदा कराने के लिए थी। इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि पुरकायस्थ ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए एक समूह – ‘पीपुल्स अलायंस फॉर डेमोक्रेसी एंड सेक्युलरिज्म’ (पीएडीएस) के साथ मिलकर साजिश रची।