Site icon hindi.revoi.in

एफबीआई ने 9/11 जांच से संबंधित पहले दस्तावेज जारी किए

Social Share

वाशिंगटन, 12 सितम्बर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकारी आदेश पर फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने 9/11 के आतंकवादी हमलों की जांच से संबंधित पहले दस्तावेज जारी किए और अपहर्ताओं के लिए सऊदी सरकार के संदिग्ध समर्थन को भी सार्वजनिक किया है।

एफबीआई ने कहा, ’11 सितम्बर, 2001 के आतंकवादी हमलों से संबंधित कुछ दस्तावेजों की अवर्गीकरण समीक्षा पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 03 सितम्बर, 2021 को हस्ताक्षर किए और उनके कार्यकारी आदेश के जवाब में इन दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जा रहा है।’

एफबीआई इलेक्ट्रॉनिक संचार दस्तावेज 04 अप्रैल, 2016 को शनिवार को जारी किये गए हैं। ये दस्तावेज विभिन्न लोगों से संपर्क के बारे में दर्शाता है कि 9/11 को विमानों को अपहृत करने वाले दो व्यक्तियों के अमेरिका में सऊदी सहयोगियों के साथ संपर्क हुआ था, लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है कि सऊदी सरकार साजिश में शामिल थी। अमेरिका में 9/11 के पीड़ितों के परिवारों ने लंबे समय से सरकार से जो सऊदी अरब के आतंकवादी हो सकते है उनके संपर्कों से संबंधित जानकारी को सार्वजनिक करने की गुजारिश की थी। जिन्होंने 9/11 हमलों को अंजाम दिया था।

Exit mobile version