इस्लामाबाद,18 जून। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान की 2018 और 2021 की कार्य योजनाओं के पूरा होने की बात स्वीकार की है तथा देश को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से हटाने के अंतिम चरण के रूप में पाकिस्तान की ऑनसाइट यात्रा को अधिकृत किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा, “एफएटीएफ के सदस्यों ने पाकिस्तान को 34 मदों को कवर करने वाली दोनों कार्य योजनाओं खासकर 2021 की कार्य योजना के जल्द पूरा करने के लिए बधाई दी।”
एफएटीएफ ने जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया और पिछले साल जून में पाकिस्तान को पूरा करने के लिए एक और एक्शन प्लान दिया। वैश्विक मनी लॉन्ड्रिंग वॉचडॉग ने 13 जून से 17 जून 2022 तक बर्लिन में आयोजित अपनी पूर्ण बैठकों में एफएटीएफ कार्य योजनाओं पर देश की प्रगति की समीक्षा की। बयान के अनुसार,कोविड-19 महामारी सहित कई चुनौतियों के बावजूद पाकिस्तान ने इन कार्य योजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने की दिशा में अपने अथक प्रयास जारी रखे।