Site icon hindi.revoi.in

Farrukhabad Encounter: एनकाउंटर में मारा गया बच्ची से रेप और मर्डर का आरोपी मनु, पुलिस ने घोषित किया था 50 हजार का इनामी

Social Share

फर्रुखाबाद, 18 जुलाई। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी और दुष्कर्म का आरोपी मनु ढेर हो गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने उसके गांव के पास पहुंची थी। हालांकि पुलिस ने जब उसे सरेंडर करने के लिये कहा तो उसने सीधे पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी सेल्फ-डिफेंस में फायरिंग की, जिससे मनु को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के खटा गांव का मनु बच्ची का अपहरण कर रेप और हत्या के मामले में फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा था। गुरुवार रात में पुलिस को सूचना मिली कि बच्ची का अपहरण कर उसके साथ रेप करने और फिर हत्या करने का आरोपी मनु खटा गांव के पास छिपा हुआ है।

मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश दी। यहां खटा गांव में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इनामी आरोपी मनु को घेर लिया। पुलिस ने मनु को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने सरेंडर करने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी मनु को गोली लग गई। गोली लगने के बाद उसे अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इनामी अपराधी को मृत घोषित कर दिया।

बच्ची से रेप के बाद की हत्या

बता दें कि मनु ने 27 जून अपनी बुआ के घर आई बच्ची का गांव के बाहर से अपहरण कर रेप किया था और उसके बाद बच्ची की हत्या कर दी थी। बच्ची का शव 28 जून को मैनपुरी जिले के भोगांव कोतवाली के देवीपुर गांव के खेत में पाया गया था। एनकाउंटर में मारे गए मनु के खिलाफ पहले भी हत्या और अपहरण जैसी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

Exit mobile version