Site icon hindi.revoi.in

फारूक अब्दुल्ला बोले – कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए जिम्मेदार कौन? केंद्र सरकार गठित करे आयोग

Social Share

नई दिल्ली, 22 मार्च। कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के रिलीज होने के साथ ही एक तरफ जहां देशभर के सिनेमाघरों में इसके शो लगातार दूसरे हफ्ते भी फुल हो रहे हैं वहीं देशभर में सियासी गर्माहट भी खूब देखने को मिल रही है और राजनेताओं से लेकर राजनीतिक विश्लेषक तक 1990 के दशक के दौरान जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार एवं उनके पलायन को लेकर तमाम तरह की चर्चाओं में मशगूल हैं।

इसी क्रम में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से इस संबंध में आयोग के गठन की मांग की है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए कौन जिम्मेदार है।

84 वर्षीय कद्दावर नेता फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को संसद से बाहर आते समय ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें (बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार) एक आयोग नियुक्त करना चाहिए, जो उन्हें बताएगा कि कौन जिम्मेदार है? अगर आप सच्चाई जानना चाहते हैं, आपको एक आयोग नियुक्त करना चाहिए।’

सरकार ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के जरिए हमारे प्रति लोगों में नफरत भरना चाहती है

फारूक अब्दुल्ला ने इसके साथ ही इस फिल्म को प्रोपेगंडा करार देते हुए भाजपा पर इसके जरिए समाज में सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप भी मढ़ दिया। उन्होंने कहा, “सरकार ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के जरिए हमारे प्रति लोगों में नफरत भरना चाहती है। फिल्म को राज्यों में टैक्स फ्री इसलिए किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म को देखें और हमसे नफरत करें। सरकार सोची-समझी साजिश के तहत लोगों के मन में नफरत पैदा करना चाहती है।”

गौरतलब कि इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने बनाया है। फिल्म 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन की पृष्ठभूमि पर बनी है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने अभिनय किया है। फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Exit mobile version