Site icon hindi.revoi.in

फारूक अब्दुल्ला का नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, उमर अब्दुल्ला को मिल सकती है पार्टी की कमान

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

श्रीनगर, 18 नवम्बर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। श्रीनगर में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘मेरा स्वास्थ्य मुझे अब पार्टी का नेतृत्व करने की अनुमति नहीं देता है।’ पार्टी के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के संभावित उत्तराधिकारी के साथ नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव पाच दिसम्बर को होना है।

हजरतबल में पार्टी संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की मजार पर 5 दिसम्बर को चुनाव

नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्य प्रवक्ता और संचार प्रभारी तनवीर सादिक ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि चुनाव पांच दिसम्बर को होंगे और इसकी अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। सादिक ने कहा कि हजरतबल में पार्टी संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की मजार पर चुनाव होंगे।

पार्टी नेताओं से बागडोर अपने हाथ में लेने और पार्टी को मजबूत करने की अपील

फारूक अब्दुल्ला ने पहले ही पार्टी अध्यक्ष पद से हटने का संकेत दिया था। हालांकि, चुनाव होने तक वह अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। कथित तौर पर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में नवा-ए-सुभा में अपने मुख्यालय में पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक में अपने फैसले की घोषणा की। अपने भावुक संबोधन में उन्होंने पार्टी नेताओं से बागडोर अपने हाथ में लेने और पार्टी को मजबूत करने को कहा। उन्होंने पार्टी नेताओं को जमीन पर लोगों के साथ मिलकर काम करने के लिए भी निर्देशित किया क्योंकि उन्होंने उनकी चुनौतियों की ओर इशारा किया।

एक मीडिया रिपोर्ट में फारूक अब्दुल्ला हवाले से कहा गया कि पार्टी के जमीनी कैडर को प्रशासन और लोगों के बीच एक सेतु के रूप में काम करना है क्योंकि उन्होंने अपने अधिकारों को बहाल करने के लिए शांतिपूर्ण लड़ाई लड़ी। उमर अब्दुल्ला ने भी पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया। इस अवसर पर पार्टी महासचिव अली मुहम्मद सागर, मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक, वरिष्ठ नेता अब्दुल रहीम राठेर, मुबारक गुल सहित अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version