Site icon hindi.revoi.in

सूरजमुखी के MSP पर किसानों ने जीती लड़ाई, हरियाणा सरकार ने मान लीं मांगें

Social Share

कुरुक्षेत्र, 13 जून। सूरजमुखी के बीज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर दो दिनों से दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे जाम करके बैठे किसानों की मांग हरियाणा सरकार ने मांग ली है। इसके साथ ही मंगलवार रात किसानों ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा कर दी।

आज से 5000 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर सूरजमुखी की खरीदारी होगी

कुरुक्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सरकार ने पहले सूरजमुखी के लिए 4800 रुपये प्रति क्विंटल का रेट तय किया था। इसे बढ़ाकर 4900 रुपये किया गया था, लेकिन बुधवार से 5000 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर सूरजमुखी की खरीदारी होगी। उन्होंने कहा कि यहां तक कि सरकार ने भावांतर भरपाई योजना के तहत खरीद मूल्य या प्रतिपूरक राशि (1000 रुपये प्रति क्विंटल) बढ़ाकर किसानों को उचित मूल्य प्रदान करने का भी फैसला किया है।

टिकैत ने प्रदर्शन खत्म करने का किया एलान

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की मांग माने जाने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने भी प्रदर्शन खत्म करने का एलान कर दिया। उन्होंने कहा, ‘हम प्रदर्शन खत्म कर रहे हैं। ब्लॉक की गई सड़कों को आज ही खोल दिया जाएगा। हम इसलिए प्रदर्शन कर रहे थे ताकि हमारी फसलों को देशभर में तय एमएसपी पर खरीदा जाए। जेल में बंद हमारे नेताओं को भी जल्द छोड़ दिया जाएगा। उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों को भी वापस ले लिया जाएगा।’

वहीं, किसान नेता सुरेश कोट ने कहा कि सरकार एमएसपी और बाजार मूल्य के बीच के अंतराल को भरने पर राजी हो गई है। उन्होंने किसानों का समर्थन करने के लिए वहां जुटे लोगों का आभार भी जताया।

किसानों के खिलाफ लंबित मुकदमे होंगे वापस

इससे पूर्व कुरुक्षेत्र के जिला कलेक्टर शांतनु शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा किसानों के साथ रही है। वहीं, कुरुक्षेत्र के एसपी सुरिंदर सिंह भोरिया ने कहा, ‘हमने किसानों से प्रदर्शन बंद करने का आग्रह किया है। हरियाणा सरकार और पुलिस हमेशा किसानों के साथ है। हमें अनुमान है कि यह विरोध प्रदर्शन जल्द ही समाप्त हो जाएगा।’

Exit mobile version