Site icon hindi.revoi.in

आंसू गैस से गोले छोड़े जाने के बाद किसानों का दिल्ली तक पैदल मार्च एक दिन के लिए स्थगित

Social Share

चंडीगढ़, 8 दिसम्बर। पंजाब से लगती हरियाणा की सीमा पर हरियाणा पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने से कुछ किसानों के घायल होने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने रविवार दोपहर को दिल्ली की ओर अपना पैदल मार्च एक दिन के लिए स्थगित कर दिया।

8 किसान घायल, एक घायल चंडीगढ़ पीजीआई रेफर

पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि कम से कम आठ किसान घायल हो गए और उनमें से एक को चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में ले जाया गया है। पंधेर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने जत्थे (101 किसानों का समूह) को वापस बुला लिया है। किसान अपने मंचों – संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा-की बैठक के बाद सोमवार को अपनी अगली काररवाई का फैसला करेंगे।’

इसके पूर्व आज दोपहर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 101 किसानों के जत्थे ने किसानों के शंभू धरना स्थल से अपना पैदल मार्च फिर शुरू किया, लेकिन हरियाणा पुलिस द्वारा लगाई गई बहुस्तरीय बैरिकेडिंग के कारण उन्हें जल्द ही रुकना पड़ा।

प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए और बैरिकेड्स तक पहुंचने के बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया गया। अंबाला पुलिस ने पहले कहा था कि किसान संगठन राष्ट्रीय राजधानी प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद ही दिल्ली की ओर मार्च कर सकते हैं। ‘मर्जीवड़ा’ (किसी उद्देश्य के लिए मरने को तैयार व्यक्ति) नामक यह समूह न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी के लिए मार्च कर रहा था, लेकिन कुछ मीटर की दूरी पर ही उन्हें रोक दिया गया।

Exit mobile version