Site icon hindi.revoi.in

किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर एक दिन टला, अब 16 दिसम्बर को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

Social Share

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर। प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने  अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च एक बार फिर एक दिन के लिए टाल दिया है। नए प्लान के अनुसार वे अब 16 मार्च को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इसके साथ ही किसान संगठनों ने 18 दिसम्बर को ‘रेल रोको’ आंदोलन की भी घोषणा कर दी है।

शंभू बॉर्डर पर आंसूगैस के गोले छोड़े जाने से कुछ प्रदर्शनकारी किसान घायल

दरअसल, शनिवार को किसान समूह पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पंजाब से लगती हरियाणा की सीमा (शंभू बॉर्डर) पर दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे, तभी सुरक्षाकर्मियों द्वारा छोड़े गए आंसूगैस के गोले और पानी की बौछारों से कुछ प्रदर्शनकारी किसान घायल हो गए।

18 दिसम्बर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन का एलान

इसके बाद किसान संगठनों ने अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च एक दिन के लिए स्थगित कर दिया। अब वे 16 दिसम्बर को पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और 18 दिसम्बर को पंजाब में ‘रेल रोको’ आंदोलन का एलान किया।

संसद में किसानों के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हो रही

इस बीच पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान संगठनों के दोनों मंचों ने ‘जत्थे का मार्च रोकने’ का फैसला किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों की काररवाई में 17 किसान घायल हुए हैं। पंढेर ने सवाल किया, ‘देश की शांति व कानून-व्यवस्था के लिए 101 किसान कैसे खतरा हो सकते हैं? आप संविधान पर (संसद में) चर्चा कर रहे हैं। कौन सा संविधान किसानों के खिलाफ बल प्रयोग की इजाजत देता है।’ पंढेर ने कहा कि संसद में किसानों के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की जा रही।

’16 दिसम्बर को पंजाब छोड़ अन्य राज्यों में निकलेगा ट्रैक्टर मार्च

अगले कदम के बारे में पंढेर ने कहा कि 16 दिसम्बर को पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक पंजाब में ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के बैनर तले किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर दबाव बना रहे हैं। वे केंद्र पर अपने मुद्दों के समाधान के लिए उनके साथ बातचीत शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

किसानों द्वारा दिल्ली की ओर मार्च करने का यह तीसरा प्रयास था

किसानों द्वारा दिल्ली की ओर मार्च करने का यह तीसरा प्रयास था। इससे पहले उन्होंने छह दिसम्बर और आठ दिसम्बर को भी इसी तरह के दो प्रयास किए थे, लेकिन हरियाणा में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी थी।

अंबाला के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट सेवा 17 दिसम्बर तक निलंबित

किसानों द्वारा मार्च फिर से शुरू करने से पहले हरियाणा सरकार ने शनिवार को ‘शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए’ अंबाला के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ एसएमएस प्रेषित करने की सेवाओं को 17 दिसम्बर तक निलंबित कर दिया था।

Exit mobile version