नई दिल्ली, 1 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि लागत कम करने के लिए शनिवार को किसानों को किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के माध्यम से खेती करने की सलाह दी और प्राकृतिक तरीके से किसानी करने का सुझाव दिया।
प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित सम्मेलन में किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान निधि की दसवीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित करने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस अवसर पर एफपीओ को इक्विटी राशि भी जारी की। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के लिए देश भर से करीब आठ करोड़ किसानों ने पंजीकरण कराया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना की चुनौतियों के बावजूद हमें वर्ष 2022 में आर्थिक वृद्धि की गति को तेज करना होगा और इस महामारी से लड़ते हुए राष्ट्रीय हितों काे पूरा करना होगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा,गुजरात और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी जुड़े थे।