Site icon Revoi.in

किसान नेता राकेश टिकैत को परिवार समेत बम से उड़ाने की मिली धमकी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

Social Share

लखनऊ, 10 मार्च। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू)  के प्रवक्ता राकेश टिकैत और उनके परिवार को उनके ‘सरकार विरोधी अभियानट के लिए बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन आने के बाद एक अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भैराकलां पुलिस स्टेशन के एसएचओ अक्षय शर्मा ने कहा कि आईपीसी की धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फोन करने वाले की पहचान के लिए जांच की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीकेयू प्रवक्ता के भतीजे गौरव टिकैत को बुधवार रात फोन आया था। संगठन के प्रमुख नरेश टिकैत के बेटे गौरव ने कहा, ‘शुरुआत में मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और फोन काट दिया। लेकिन उस व्यक्ति के फिर से कॉल करने के बाद इसे गंभीरता से लिया। उस व्यक्ति ने कहा कि राकेश टिकैत देश भर में घूम रहे हैं और आप लोग सरकार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।’

गौरतलब  है कि बुधवार को दुल्हैंडी के दिन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल पर शाम 9:00 बजे एक अनजान नंबर से फोन आया था। जिसने पहले तो टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी और फिर उसके बाद लगातार मैसेज पर गाली गलौज करते हुए धमकियां देता रहा। इस मामले को लेकर जहां टिकैत बंधुओं के द्वारा थाने में लिखित तहरीर दी गई है तो वहीं इसको लेकर एक पत्र गृह मंत्री अमित शाह को भी लिखा गया है, जिसमें मामले की जांच के बाद काररवाई मांग की गई है।

इस बाबत राकेश टिकैत से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगातार उन्हें उनके परिवार को फोन पर धमकी दी जा रही है। तकरीबन 25 ऐसे मामले हो चुके हैं, जिसको लेकर उनके द्वारा कई जनपदों में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। इस मामले को लेकर राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि कल रात जिसने गौरव टिकैत के मोबाइल पर बम से उड़ाने की धमकी दी है वह सरकार के खिलाफ बोलने से शायद नाराज था। इस मामले को लेकर अब मुज़फ्फरनगर जनपद की पुलिस भी एक्टिव मोड़ में आ गई है और जांच शुरू कर दी गई है।