शारजाह, 7 सितम्बर। पाकिस्तान ने बुधवार को यहां नाटकीय उतार-चढ़ाव के बीच अंतिम ओवर तक खिंचे सुपर 4 मैच में अफगानिस्तान को एक विकेट से हराया और इसके साथ ही एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल की तस्वीर साफ हो गई। यानी लगातार दो पराजयों का सामना करने वाले गत चैंपियन भारत और अफगानिस्तान की जहां औपचारिक विदाई हो गई वहीं लगातार दूसरी जीत हासिल करने वाले पाकिस्तान की 11 सितम्बर को प्रस्तावित फाइनल में पांच बार के पूर्व चैंपियन श्रीलंका से भिड़ंत तय हो गई।
UNBELIEVABLE FINISH! 🤩
Pakistan are through to the Asia Cup final💪#AsiaCup2022 | #AFGvPAK pic.twitter.com/T2KGjTmo5k
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 7, 2022
कम स्कोर वाले मैच में पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर एक विकेट से जीत
शारजाह स्टेडियम में खेले गए कम स्कोर वाले मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य अफगानिस्तान की टीम जहां छह विकेट पर 129 रनों तक पहुंच सकी। वहीं पाकिस्तान 19.2 ओवरों में नौ विकेट गंवाने के बाद 131 रनों तक पहुंचा। नसीम शाह (नाबाद 14 रन, चार गेंद, दो छक्के) ने अंतिम ओवर लेकर आए फजल हक फारूकी (3-31) की पहली दो गेंदों पर छक्के जड़ते हुए दल की जीत सुनिश्चित की।
Javed bhai aur Shahid bhai ke chakkoon ke baad sab ko @iNaseemShah ke chakkay yaad rahein gai. Kabhi umeed na haaro. Despite the win, we realise we made some errors and will try to work on them. To the my team and our fans, love u. This MOTM award is for you. #PakistanZindabad pic.twitter.com/vBBg0stsyq
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) September 7, 2022
गेंदबाजों के वर्चस्व के बीच एक भी पचासा नहीं देखने को नहीं मिला
दोनों ही टीमों की ओर से गेंदबाजों के वर्चस्व का यह आलम था कि एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं देखने को मिली। हारिस रऊफ (2-26) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने जहां अफगानिस्तान के सर्वोच्च स्कोरर इब्राहिम जादरान (35 रन, 37 गेंद, एक छक्का, दो चौके) रहे वहीं पाकिस्तानी पारी में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शादाब खान (36 रन, 26 गेंद, तीन
हालांकि शादाब व इफ्तेखार की मौजूदगी में पाकिस्तानी टीम एक समय 15 ओवरों में तीन विकेट पर 85 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी और उसे 30 गेंदों पर 45 रन बनाने थे। लेकिन फरीद अहमद (3-19), राशिद खान (2-25) व फजल हक फारूकी ने अगली 24 गेंदों पर 34 रनों की वृद्धि के बीच छह बल्बेबाजों को लौटाकर पाकिस्तानी खेमे की धड़कनें बढ़ा दीं, जिसे अंतिम ओवर में 12 रनों की दरकार ती। गनीमत रही कि नसीम शाह ने फजल की पहली दो गेंदों पर ही छक्के जड़कर बाबर एंड कम्पनी को वांछित सफलता दिला दी।
भारत आज अफगानिस्तान से तीसरे स्थान के लिए खेलेगा
फाइनल की तस्वीर साफ होने के बाद अब बचे दो मैचों से सिर्फ सुपर 4 की चारों टीमों की पोजीशन तय होगी। इस क्रम में गुरुवार को दुबई में भारत व अफगानिस्तान के बीच मैच से जहां तीसरे व चौथे स्थान का निर्धारण होगा वहीं शुक्रवार को दुबई में पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच फाइनल का पूर्वाभ्यास होगा। इसके साथ ही यह भी तय होगा कि सुपर 4 की अपराजेय टीम कौन होगी।