Site icon hindi.revoi.in

रेल यात्रियों को सहूलियत : नए 3एसी कोच का किराया 8 गुना सस्ता होगा, उत्तर मध्य रेलवे से होगी शुरुआत

Social Share

नई दिल्ली, 29 अगस्त। भारतीय रेलवे ने एसी थ्री टियर कोच में सफर करने वाले यात्रियों को खुशखबरी दी है। इसके तहत नए एसी थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का किराया कम किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि नए वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास के कोच का किराया वर्तमान 3एसी कोच की तुलना में आठ फीसदी कम होगा। नए कोच में यात्रियों को कम कीमत में बेहतर यात्रा की सहूलियत मिलेगी।

उत्तर मध्य रेलवे को दिए गए नए एसी थ्री टियर कोच

रेलवे के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे जोन को हाल ही में ऐसे नए कोच दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ट्रेन नंबर 02403 (प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस) में छह सितम्बर से किया जाएगा। उक्त ट्रेन में सफर के लिए टिकट का आरक्षण भी 28 अगस्त से शुरू हो गया है।

नए 3एसी कोच में 83 बर्थ, 300 किलोमीटर तक मूल किराया 400 रुपये

नए कोचों का किराया मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में वर्तमान स्लीपर श्रेणी के मूल किराये का 2.4 गुना अधिक है। रेलवे के विभिन्न जोन में इस तरह के 50 कोच दिए गए हैं। इन कोच को वर्तमान मेल एक्सप्रेस ट्रेनों से जोड़ दिया जाएगा। इस कोच में 83 बर्थ हैं।

रेलवे के अनुसार नियमित थ्री एसी कोच की तुलना में नए एसी कोच का किराया कम है। 300 किलोमीटर तक मूल किराया 440 रुपये है, जो दूरी के मुताबिक सबसे कम है जबकि सबसे अधिक मूल किराया 4951 किलोमीटर से 5000 किलोमीटर तक के लिए 3065 रुपये निर्धारित किया गया है।

नए थ्री एसी इकोनॉमी कोच में बच्चों के लिए सामान्य किराया होगा, जो वर्तमान थ्री एसी कोच में लगता है। वहीं, यात्रा के लिए टिकट रद करने और पैसे की वापसी के नियम वर्तमान थ्री एसी कोच के मुताबिक ही होंगे।

Exit mobile version