मुंबई, 30 अप्रैल। जानी मानी फिल्म निर्देशिका फराह खान ने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता जारी रखते हुए बार फिर अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार की उनकी पोस्ट मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के बेटे इजहान मिर्जा मलिक को लेकर है।
फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इजहान मिर्जा मलिक को लेकर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में इजहान फराह के साथ नजर आ रहे हैं और उनको हाथों में 500 रुपये का नोट भी है। इस तस्वीर के साथ फराह ने एक क्यूट कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘मुझे मेरा हीरो बहुत सस्ते में मिल गया। सानिया मिर्जा डिस्काउंट के लिए शुक्रिया।’
वहीं, फराह खान के इस पोस्ट पर सानिया मिर्जा ने कमेंट भी किया है। यही नहीं, फैंस को भी फराह का ये पोस्ट काफी पसंद आ रहा है। इजहान की गिनती फेमस स्टार किड्स में होती है। ऐसे में फैंस उनके बारे में हर छोटी से बड़ी बात जानने के लिए इच्छुक रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि फराह खान अक्सर ही अपने फैंस का मनोरंजन करती हुई नजर आती हैं। उनका एक वीडियो बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा और फराह का शायराना अंदाज देखने को मिल रहा है।
वीडियो में सारा अली खान और फराह खान शूटिंग सेट पर नजर आ रही हैं। सारा अपनी शायरी शुरू करने जाती हैं कि तभी फराह बीच में आ जाती हैं, जिसके बाद दोनों मिलकर शायरी करती हैं। दोनों के इस वीडियो को करण जौहर ने रिकॉर्ड किया है।