Site icon Revoi.in

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के प्रशंसकों को करना पड़ेगा और इंतजार, दिल्ली में प्रस्तावित कॉन्सर्ट स्थगित

Social Share

मुंबई, 9 जून। मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के प्रशंसकों को उदास करने वाली खबर सामने आई है और उनका 18 अक्टूबर को दिल्ली में प्रस्तावित कॉन्सर्ट स्थगित कर दिया गया है। इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई है।

दरअसल, जस्टिन बीबर अपने एल्बम ‘जस्टिस’ के प्रमोशन के लिए कई देशों का दौरा कर अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले थे, जिसके लिए वह नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आने वाले थे। उनके इस कार्यक्रम को सुनकर उनके फैंस काफी खुश थे और उनका गाना सुनने के लिए उत्साहित थे।

लेकिन अब जस्टिन बीबर ने यह एलान किया है कि वह अपने इस प्रोग्राम को स्थगित कर रहे हैं, जिसके चलते फैंस को उनके कॉन्सर्ट के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। पॉप सिंगर ने इस बात का एलान अपने सोशल मीडिया के जरिए किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मेरी तबीयत बिगड़ गई है, जिसके चलते डॉक्टर के निर्देशानुसार मैं अपने टूर के डेट को आगे बढ़ा रहा हूं।’ वह जल्द ही आगे की डेट की घोषणा करेंगे।

ग्रैमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किए जा चुके जस्टिन बीबर ने हालांकि अपनी बीमारी का खुलासा नहीं किया है। इससे पहले उन्होंने कोरोना महामारी के चलते अपना टूर रद किया था, जिसका शिकार वह खुद भी हो गए थे। फिलहाल इस खबर से उनके फैंस का मायूस नजर आ रहे है। गौरतलब है कि जस्टिन बीबर दूसरी बार भारत आने वाले हैं। इससे पहले वह साल 2017 में भारत आए थे।