Site icon hindi.revoi.in

मशहूर गायक जुबिन गर्ग का निधन, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के वक्त हुआ हादसा

Social Share

नई दिल्ली 19 सितम्बर। बॉलीवुड के मशहूर गायक जुबिन गर्ग का 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते वक्त उनके साथ दुखद हादसा हुआ और वह इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए। उल्लेखनीय है कि जुबिन गर्ग बॉलीवुड फिल्म ‘गैंगस्टर’ के सुपरहिट गाने ‘या अली’ से पूरे देश में लोकप्रिय हुए थे।

फिल्म गैंगस्टर का गाने ‘या अली’ से पूरे देश में हुए थे लोकप्रिय

असम के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, ‘हमारे प्रिय जुबिन गर्ग के असमय निधन से गहरा दुख पहुंचा है। असम ने न केवल एक आवाज खोई है, बल्कि एक धड़कन भी। जुबिन दा केवल एक गायक नहीं थे, वे असम और देश के गौरव थे, जिनके गीतों ने हमारी संस्कृति को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनकी विरासत सदैव प्रेरणा देती रहे। ओम शांति।’

सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जुबिन गर्ग स्कूबा डाइविंग कर रहे थे, तभी अचानक हादसा हो गया। पुलिस ने तुरंत उन्हें समुद्र से निकालकर अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

असम ने अपने सबसे प्रिय सपूतों में एक को खो दिया – सीएम हिमंत

गायक जुबिन गर्ग के निधन पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, ‘यह बेहद दुखद समाचार है, असम और देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। असम ने अपने सबसे प्रिय सपूतों में से एक को खो दिया है। जुबीन गर्ग का राज्य के लिए क्या महत्व था, यह बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, वे बहुत जल्दी चले गए।’

मेघायल में 1972 में जन्मे जुबीन असमिया गायक थे

मेघालय में 1972 में जन्मे जुबीन एक असमिया गायक थे, जिनका असली नाम ज़ुबीन बोरठाकुर था। उन्होंने 90 के दशक में अपने अंतिम नाम की जगह अपना गोत्र गर्ग रखकर अपना मंच नाम अपनाया। 2006 में उन्होंने फिल्म ‘गैंगस्टर’ का गाना ‘या अली’ गाया। इस चार्टबस्टर की सफलता ने उन्हें देशभर में प्रसिद्धि दिलाई और आने वाले वर्षों में उन्हें कई बॉलीवुड हिट फ़िल्में मिलीं, जिनमें ‘सुबह सुबह’ और ‘क्या राज है’ शामिल हैं।

जुबिन ने मुख्य रूप से असमिया, बंगाली और हिन्दी भाषा के फिल्म और संगीत उद्योगों में काम किया और गाया, लेकिन 40 से ज्यादा भाषाओं और बोलियों में भी गाया। बताया जाता है कि वह कई वर्षों तक असम के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गायक रहे।

नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में होनी थी प्रस्तुति

जुबिन गर्ग सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने पहुंचे थे। यह कार्यक्रम आज होना था, लेकिन उससे पहले ही यह त्रासदी घट गई। उनकी अचानक मौत ने न सिर्फ उनके प्रशंसकों बल्कि पूरे असमिया समुदाय और भारतीय संगीत जगत को गहरे शोक में डाल दिया है।

Exit mobile version